बलरामपुर में परिवहन विभाग ने दो महीनों में 143 वाहनों से 28.05 लाख रुपये का बकाया टैक्स वसूल किया है। जनपद में 152 वाहन मालिकों ने टैक्स जमा करने के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें से 143 ने अपना बकाया चुकाया है।
.
फरवरी तक 709 वाहन मालिकों को मौका
बलरामपुर जनपद में 709 वाहन मालिकों को फरवरी तक टैक्स जमा करने का समय दिया गया है। यह कदम विभाग के राजस्व घाटा कम करने के लिए लागू की गई “एकमुश्त समाधान योजना” के तहत उठाया गया है।
“एकमुश्त समाधान योजना” बनी लाभप्रद
परिवहन विभाग ने छह नवंबर से “एकमुश्त समाधान योजना” शुरू की थी, जो वाहन मालिकों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। इस योजना के तहत अब तक 28.05 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है।
90 दिन में टैक्स भुगतान की सुविधा
परिवहन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने वाले वाहन मालिकों को 90 दिनों में बकाया टैक्स जमा करना होता है। छोटे वाहनों का पंजीकरण 200 रुपए और बड़े वाहनों का 500 रुपए में किया जा रहा है।
शत-प्रतिशत ब्याज छूट का लाभ
योजना में पूरा टैक्स जमा करने वाले वाहन मालिकों को शत-प्रतिशत ब्याज में छूट दी जा रही है। विभाग का अनुमान है कि वाहन मालिकों पर करीब सवा दो करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है।
एआरटीओ ने दिया बयान
एआरटीओ बृजेश यादव ने कहा कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत सभी प्रकार के वाहनों का बकाया टैक्स छूट के साथ जमा किया जा रहा है। पंजीकरण कराने वाले वाहन मालिकों को 90 दिनों के अंदर भुगतान करना होगा।
राजस्व घाटा कम करने की पहल
परिवहन विभाग की यह योजना राजस्व घाटा कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। फरवरी तक बकाया टैक्स न चुकाने वाले वाहन मालिकों पर सख्त कार्रवाई की संभावना है।