नए साल पर जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर शहर में पैदल भ्रमण किया।
.
इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों, बार, होटल, रेस्टोरेंट और संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया, साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए, जिससे नव वर्ष में किसी प्रकार का खलल न पड़े।
वहीं डीएम-एसपी ने रैन बसेरों में रहने वाले लोगों से पूछताछ की, साथ ही वहां मौजूद निराश्रित एवं गरीब महिला और पुरुषों को कंबल का वितरण किया, जिससे भीषण शीत लहर में सभी को ठंड से बचाए जा सके।
मंगलवार रात को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रशानिक अधिकारियों और पुलिस फोर्स के साथ मिलकर उरई शहर में पैदल गस्त किया, साथ ही नए साल में शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, जिससे नव वर्ष के जश्न में किसी प्रकार की कोई खलल न पड़ सके।
दोनों अधिकारियों ने पुलिस पिकेट पॉइंट पर जाकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि वह सतर्क रहें। साथ ही चारों तरफ निगरानी रखे, साथ ही डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मियों को सचेत रहने के निर्देश दिए और कहा कि किसी प्रकार की कोई सूचना मिलती है, तत्काल मौके पर जाकर वहां की स्थिति का जायजा लें।
वहीं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रेन बसेरों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसीरों में रहने वाले लोगों से पूछताछ की, साथ ही ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से उनके रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी ली, इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों में रहने वाले निराश्रित और असहाय गरीब महिलाओं और पुरुषों को कंबल का वितरण किया, जिससे शीत लहर से बचाया जा सके।
शहर का निरीक्षण करने के बाद जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि शासन के सख्त निर्देश है कि कोई भी निराश्रित व्यक्ति खुले आसमान में न सोने पाए, इसलिए लगातार रात्रि में भ्रमण किया जाता है, साथ ही नववर्ष के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, जिससे नगर और जनपद में नववर्ष का जश्न अच्छे से मनाया जा सके।
इसे भी जोड़े।उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स चारों तरफ निगरानी रख रही है और सीसीटीवी कैमरा से भी शहर व जनपद के हर जगह निगरानी की जा रही है और बाहर से आने जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है, जिससे नववर्ष के जश्न में किसी प्रकार का खलल न पड़ सके। वहीं जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि आज रात्रि नववर्ष का जश्न मनाया जा रहा है, होटल, रेस्टोरेंट, वार में भीड़ को देखते हुए पुलिस फोर्स को जगह-जगह तैनात किया गया है।
साथ ही पिकेट टीम को भी अलर्ट किया गया है, किसी प्रकार की कोई सूचना मिलती है तो टीम मौके पर जाकर जांच करेगी, साथ ही रेलवे स्टेशन बस स्टैंड तथा अन्य जगहों पर भी विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है।