Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home देश अमेरिकी कंपनियां योग्‍यता देखकर नहीं शोषण के लिए चुनती हैं भारतीय प्रतिभाएं!

अमेरिकी कंपनियां योग्‍यता देखकर नहीं शोषण के लिए चुनती हैं भारतीय प्रतिभाएं!

by
0 comment

नई दिल्‍ली. भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी और नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के करीबी विवेक रामास्‍वामी ने अमेरिका में विदेशी टैलेंट का मुद्दा उठाया तो उन्‍हें चौंकाने वाले जवाब मिले. विवेक रामास्‍वामी ने कहा था कि अमेरिकियों की ‘औसत’ रहने की संस्‍कृति और मानसिकता की वजह से ही अमेरिकी कंपनियों को विदेशी प्रतिभाओं को लाना पड़ता है. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर विवेक की इस पोस्‍ट पर कई लोगों ने रिप्‍लाई किया, जिसमें @amandalouise416 हैंडल से दिए जवाब ने आंखें खोलने वाली सच्‍चाई उजागर की.

@amandalouise416 हैंडल वाले यूजर ने विवेक रामास्‍वामी को टैग करते हुए लिखा, आपका यह दावा कि ‘मूल’ अमेरिकियों को शीर्ष तकनीकी पदों के लिए नजरअंदाज किया जाता है, क्योंकि उनकी संस्कृति में ही औसत दर्जे का होना है, न केवल अपमानजनक और सरलीकृत है, बल्कि यह अमेरिकी कानून के तहत अवैध प्रथाओं की अप्रत्यक्ष स्वीकृति भी है. इसे सांस्कृतिक मुद्दे के रूप में प्रस्तुत करके आप अनजाने में स्वीकार कर रहे हैं कि कंपनियां जानबूझकर अमेरिकी श्रमिकों को हटा रही हैं, जो कि इमिग्रेशन एंड नेशनलिटी एक्ट (INA) के तहत स्पष्ट रूप से निषिद्ध है. आपके तर्क को हम कई तथ्‍यों के जरिये स्‍पष्‍ट कर सकते हैं.

The reason top tech companies often hire foreign-born & first-generation engineers over “native” Americans isn’t because of an innate American IQ deficit (a lazy & wrong explanation). A key part of it comes down to the c-word: culture. Tough questions demand tough answers & if…

— Vivek Ramaswamy (@VivekGRamaswamy) December 26, 2024

अमेरिका का INA कानून
अमांडा ने विवेक के ट्वीट पर रिप्‍लाई किया कि अमेरिका का INA कानून स्पष्ट रूप से नियोक्ताओं को योग्य अमेरिकी श्रमिकों को हटाने से रोकता है, जिसमें सांस्कृतिक अंतर जैसी विषयगत वजहें भी शामिल हैं. यदि कंपनियां अमेरिकियों को इसलिए नजरअंदाज कर रही हैं, क्योंकि वे मानती हैं कि विदेशी इंजीनियरों का ‘बेहतर कार्य नैतिकता’ श्रेष्‍ठ है, तो वे संघीय कानून का उल्लंघन कर रही हैं. आपका इसका समर्थन करके कंपनियों को H-1B और PERM जैसे वीजा कार्यक्रमों का दुरुपयोग जारी रखने के बहाने दे रहे हैं.

टैलेंट नहीं शोषण है वजह
अमांडा ने लिखा कि अमेरिकी कंपनियों में विदेशी इंजीनियरों की प्राथमिकता लागत और नियंत्रण से प्रेरित है, न कि सांस्कृतिक श्रेष्ठता से. नियोक्ता अक्सर अस्थायी वीजा धारकों को इसलिए नियुक्त करते हैं, क्योंकि वे उन्हें कम वेतन दे सकते हैं, उनके रोजगार की शर्तों में हेरफेर कर सकते हैं और उनके वीजा की स्थिति का उपयोग वेतन और कार्य स्थितियों को दबाने के लिए कर सकते हैं. जाहिर है कि यह योग्यता पर आधारित नहीं है, बल्कि कॉर्पोरेट शोषण है जो अमेरिकी और विदेशी दोनों श्रमिकों को कमजोर करता है.

Vivek, your assertion that “native” Americans are overlooked for top tech positions due to cultural mediocrity is not only dismissive and oversimplified it’s an indirect acknowledgment of illegal practices under U.S. law. By framing this as a cultural issue, you inadvertently…

— Alb (@amandalouise416) December 26, 2024

अमेरिकी टैलेंट साबित करने की जरूरत नहीं
अमंडा के अनुसार, अमेरिका लंबे समय से प्रौद्योगिकी और नवाचार में वैश्विक नेता रहा है. स्टीव जॉब्स, ग्रेस हूपर, कैथरीन जॉनसन और इनके जैसे अनगिनत अन्य आइकन इसी संस्कृति से उभरे हैं, जिसकी आप आलोचना कर रहे हैं. आपकी राय शोषण को सक्षम बनाती है, जो अमेरिकी संस्कृति को दोष देकर, आप कंपनियों को अमेरिकी श्रमिकों को हटाने और INA का उल्लंघन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. नियोक्ताओं को उनके वीजा कार्यक्रमों के शोषण के लिए जिम्मेदार ठहराने के बजाय, आप दोष अमेरिकी परिवारों, छात्रों और कामगारों पर डाल रहे हैं, जो इन प्रथाओं से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं.

वीजा योजनाओं की आलोचना
अमांडा ने कहा कि H-1B और PERM कार्यक्रमों का व्यापक दुरुपयोग अमेरिकी कामगारों पर विनाशकारी प्रभाव डाल चुका है. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य तब श्रम की कमी को पूरा करना था जब कोई योग्य अमेरिकी कामगार उपलब्ध नहीं हो, न कि उन्हें बदलना. इन अवैध प्रथाओं को सांस्कृतिक तर्कों से मान्यता देकर, आप उसी नुकसान को बढ़ावा दे रहे हैं जिसे ये कार्यक्रम रोकने के लिए बनाए गए थे.

कानून से हो रहा खिलवाड़
अमांडा की मानें तो INA को अमेरिकी कामगारों के साथ निष्पक्ष व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया था. कंपनियों को सांस्कृतिक कमियों के बहाने योग्य अमेरिकी नागरिकों को बदलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. नियोक्ताओं को उन भर्ती प्रथाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए जो कानून का उल्लंघन करती हैं और अमेरिकी कामगारों को निराधार आलोचना नहीं, बल्कि सुरक्षा मिलनी चाहिए.

क्‍या बोला था विवेक ने
विवेक रामास्‍वामी ने एक्‍स पर ट्वीट किया था कि बड़ी तकनीकी कंपनियों अमेरिकी इंजीनियरों को प्राथमिकता क्‍यों नहीं देती हैं. उन्‍होंने कहा कि इसके लिए उनका आईक्‍यू कम नहीं है, बल्कि औसत दर्जे को उत्कृष्टता पर प्राथमिकता देने के कल्‍चर की कमी है. यह कॉलेज में शुरू नहीं होता, यह बचपन से शुरू होता है. एक संस्कृति जो प्रोम क्वीन को गणित ओलंपियाड चैंपियन पर, या जॉक को वैलेडिक्टोरियन पर प्राथमिकता देती है, वह सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरों का उत्पादन नहीं करेगी. एक संस्कृति जो ‘बॉय मीट्स वर्ल्ड’ के कोरी, ‘सेव्ड बाय द बेल’ में जैक और स्लेटर को स्क्रीच पर, या ‘फैमिली मैटर्स’ में ‘स्टेफन’ को स्टीव उर्कल पर प्राथमिकता देती है, वह सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरों का उत्पादन नहीं करेगी. इसके बजाय उत्‍कृष्‍ट प्रतिभा पैदा करने पर जोर दिया जाना चाहिए.

Tags: America News, Business news, Mechanical engineer

FIRST PUBLISHED :

December 27, 2024, 10:01 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.