Goa Boat Incidence: 25 दिसंबर, 2024 को उत्तरी गोवा के कलंगुट बीच पर एक पर्यटक नाव के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 20 अन्य घायल हो गए.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 25 Dec 2024 08:09 PM (IST)
टूरिस्ट बोट पलटने से एक शख्स की मौत (फाइल फोटो)
Goa Boat Incident: उत्तरी गोवा के कलंगुट बीच पर इंजन खराब होने की वजह से बुधवार (25 दिसंबर, 2024) को एक टूरिस्ट बोट पलट गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 20 अन्य घायल हो गए. ये जानकारी पुलिस ने दी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लाइफगार्ड के प्रभारी संजय यादव ने बताया, “कलंगुट बीच पर एक नाव पलट गई. हमने इस घटना में 13 लोगों को बचाया. हमें लोगों की सही संख्या नहीं पता, लेकिन नाव के नीचे फंसे एक ही परिवार के करीब 6 लोगों की हालत गंभीर है. हमें घटना का कारण नहीं पता. उन 6 लोगों में से एक की मौत हो गई है.” फिलहाल पुलिस ने डूबने से हुई अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की जांच कर रही है.
बोट में महाराष्ट्र के 13 लोगों का एक परिवार भी था सवार
यह घटना बुधवार दोपहर के आसपास हुई, जिसमें कलंगुट बीच पर लाइफगार्ड एजेंसी दृष्टि मरीन लाइफसेवर्स की ओर से 20 से अधिक टूरिस्टों को बचाया गया. नाव पलटने के समय उसमें सवार यात्रियों की उम्र 6 से 65 साल के बीच थी. इसमें महाराष्ट्र के खेड़ का 13 लोगों का एक परिवार भी शामिल था. नाव में 20 से अधिक यात्री सवार थे. नाव किनारे से करीब 60 मीटर दूर पलट गई, जिससे सभी लोग समुद्र की लहरों में फंस गए.
बच्चों और महिलाओं को बचाया गया
20 यात्रियों में से 6 और 7 साल की उम्र के दो बच्चों, 25 और 55 साल की उम्र की दो महिलाओं को बचा लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो यात्रियों ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी, जिससे इन लोगों को बचाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. 54 साल का एक शख्स समुद्र में तैरता हुआ पाया गया, जिसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दृष्टि मरीन के कुल 18 जीवनरक्षकों ने यात्रियों को बचाने में मदद की और उन्हें सुरक्षित किनारे पर पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: 12 लोगों की क्षमता वाली नाव से कैप्टन अनमोल ने बचाई 56 लोगों की जान
Published at : 25 Dec 2024 07:50 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
गोवा के कलंगुट बीच पर पलटी टूरिस्ट बोट, 1 शख्स की मौत
अरविंद केजरीवाल का BJP पर निशाना, ‘उनसे 1100 रुपये ले लेना, लेकिन वोट मत देना’
रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग कृति सेनन ने सेलिब्रेट किया क्रिसमस, एमएस धोनी बने सांता
रूस ने यूक्रेन में बिगाड़ा क्रिसमस का माहौल, कर दी मिसाइलों और ड्रोन की बारिश, हमले से दहल उठा खार्कीव
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
आनंद दुबेप्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी (यूपी)