मेरठ में 5 दिवसीय चल रहे मेरठ महोत्सव का आज समापन होगा। महोत्सव के अंतिम दिन बालीवुड के लीजेंड सिंगर शंकर महादेवन का लाइव कांसर्ट होगा। दिन में महोत्सव के अलग-अलग एरिना में समारोह होंगे। इसमें लाइव टॉक्स भी होंगी। वहीं जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल
.
ओडीओपी के उत्पादों की जानकारी ले रहे लोग
मेरठ के विक्टोरिया पार्क में चल रहे महोत्सव में पांच दिन बालीवुड की अलग-अलग सेलिब्रिटिज ने प्रस्तुतियां दी हैं। मेरठ समेत प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की भी कला और संस्कृति की झलक यहां देखने को मिली है। महोत्सव में यूपी के सभी जिलों के ओडीओपी के उत्पादों के स्टॉल भी लगे हैं। जिनके जरिए आम जनता यूपी के उत्पादों के बारे में जानकारी ले रही है।