हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाबांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों से भड़का VHP, विनोद बंसल बोले- ‘कभी मां काली के जयकारे लगते थे, आज तोड़े जा रहे मंदिर’
बांग्लादेश में हिंदू मूर्तियों को तोड़ने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. भारत ने 2024 में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ 2,200 और पाकिस्तान में 112 हिंसा के मामलों को चिह्नित किया.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 21 Dec 2024 04:00 PM (IST)
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों से भड़का विश्व हिंदू परिषद
Bangladesh Temple Vandalism: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और मंदिरों को क्षति पहुंचाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन के भीतर तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को खंडित करने का मामला सामने आया है. इस सिलिसले में में एक शख्स की गिफ्तारी भी हुई है. इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने बांग्लादेश की सरकार से ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है.
बांग्लादेश में काली मंदिरों को तोड़ा जा रहा- VHP
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, “एक समय था जब बांग्लादेश के हर कोने से मां काली के जयकारे सुनाई देते थे और आज उसी जगह पर काली मंदिर को तोड़ा जा रहा है. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बंद होनी चाहिए.”
अधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में पुलिस ने शनिवार सुबह शाकुआई क्षेत्र में हिंदू मूर्तियों को तोड़ने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उत्तरी मैमेंसिग जिले के हलुआघाट पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी (ओसी) अबुल खैर ने कहा, “हमने शाकुआई क्षेत्र में हिंदू मूर्तियों को तोड़ने के आरोप में आज सुबह एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
बांग्लादेश में इस साल अल्पसंख्यकों पर कितने हमले हुए
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लोकसभा में बांग्लादेश में हिंसा से संबंधित एक सवाल के जवाब में बताया कि इस साल अक्टबर (2024) तक बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के 2200 सामने आए हैं. वहीं पाकिस्तान में इस दौरान हिंदुओं से जुड़े हमलों के 112 मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इस घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वहां की सरकारों से इस बात पर चिंता जाताई.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार को उम्मीद है कि बांग्लादेश की सरकार हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान से धार्मिक असहिष्णुता, सांप्रदायिक हिंसा, प्रणालीगत उत्पीड़न और अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों को रोकने के लिए कदम उठाने और उनकी सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें : Atul Subhash Case: अतुल केस में नया मोड़, क्या है निकिता के परिवार का कोलकाता कनेक्शन, पड़ोसियों के खुलासे से मचा हड़कंप
Published at : 21 Dec 2024 03:41 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
पीएम मोदी पहुंचे कुवैत, तुरही बजाकर भारतीय समुदाय ने किया स्वागत
जयपुर: आग की लपटों में घिरा शख्स चीख-चीखकर मांगता रहा मदद, लोग बनाते रहे वीडियो
‘बीबी 18’ में इस हफ्ते होगा ट्रिपल इविक्शन, दिग्विजय के बाद इन कंटेस्टेंट का कटा पत्ता
अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से जीत ली सीरीज, फिर क्या होगा WTC फाइनल का समीकरण
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अंशु पांडेयCounseling Psychologist