टोंक में बवाल : पंजाब से आए बदमाशों ने फैलाई दहशत, युवक का अपहरण कर कनपटी पर मारी गोली, मौत
टोंक में बवाल : पंजाब से आए बदमाशों ने फैलाई दहशत, युवक का अपहरण कर कनपटी पर मारी गोली, मौत
दौलत पारीक.
टोंक. राजस्थान के टोंक जिले में पंजाब से आए बदमाशों ने जमकर बवाल मचा दिया. बदमाशों ने यहां एक युवक का अपहरण कर उसकी कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर लिया है. वारदात के बाद हत्यारे फरार हो गए. अपहरण और हत्या की इस वारदात से टोंक पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में नाकाबंदी करवाई लेकिन वह कुछ काम नहीं आई.
पुलिस के अनुसार अपहरण और हत्या की यह वारदात टोंक जिले के देवली थाना इलाके में गुरुवार रात को हुई. यहां बदमाशों ने कमल कंजर नाम के युवक का अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ता उसे कार में डालकर ले गए. बाद में उसकी कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारे शव को महेंदवास के पास पटक गए. पुलिस ने महेंदवास के पास कार से शव बरामद कर लिया है. वारदात के बाद देवली पुलिस थाने समेत अन्य उच्चाधिकारी सक्रिय हुए.
वारदात के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है दशहत फैलाने वाले ये बदमाश पंजाब से आए थे. उन्होंने पहले फायरिंग की और बाद में एक युवक का अपहरण किया. इस फायरिंग में एक अन्य युवक घायल हो गया. वारदात के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. फायरिंग की सूचना पर देवली थानाधिकारी राजकुमार नायक मौके पर पहुंचे. उन्होंने फायरिंग में घायल दूसरे युवक को देवली अस्पताल में भर्ती कराया.
देवली समेत आसपास के इलाके में नाकाबंदी करवाई
उसके बाद पुलिस ने देवली समेत आसपास के इलाके में नाकाबंदी करवाई. लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. किडनैप किए गए युवक का शव मिलने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल लाया. पुलिस के उच्चाधिकारी वहां पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस घायल युवक से पूछताछ कर वारदात के कारणों का पता लगाने में जुटी है. फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है. वह बदमाशों की तलाश में जुटी है.
Tags: Big crime, Big news, Crime News, Kidnapping Case, Murder case
FIRST PUBLISHED :
December 20, 2024, 07:10 IST