आजम खान की चिट्ठी पर योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आजम खान को किनारे लगाना चाहती है इसलिए रामपुर का मुद्दा नहीं उठाई है और संभाल चले गए.
By : विवेक राय | Updated at : 11 Dec 2024 02:14 PM (IST)
मंत्री ओम प्रकाश राजभर
Source : Social Media
UP News: योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में तमाम मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन के नेतृत्व की बात मुझसे पूछी जाएगी तो मैं कहूंगा कि गठबंधन बनते हैं वोट के लिए कि हमारे पास कितना वोट है. हमारा मानना है कि अगर यह लोग गठबंधन में नेतृत्व की बात कर रहे हैं तो उन्हें मायावती जी को साथ लेना चाहिए.
मंत्री ने कहा कि मायावती को वह साथ नहीं रख रही मायावती जाने को तैयार हैं. अगर मायावती लीडरशिप मिले तो वो आएंगी. हमारी बात पहले हुई थी मायावती जी से अगर इंडिया गठबंधन के लोग मायावती को नेता बनाने को तैयार हो जाए. मायावती का वोट पूरे देश में है ममता का वोट सिर्फ बंगाल में है बाकी किसी नेता का वोट अपने राज्य के बाहर नहीं है लेकिन मायावती का वोट पूरे देश में है.
उन्होंने कहा कि असली बात यह है कि लोग मोदी जी को पीएम बनाए रखना चाहते हैं इसलिए यह चल रहा है. अभी देखिए संसद में गुलाब दिया जा रहा है. मायवती का एक बड़ा जनाधार है और एक बड़ा दलित चेहरा है साढ़े 22 फीसदी उनका वोट है उस वोट पर वह नेतृत्व करेंगी तो बेहतर होगा.
आजम खान के पत्र पर
सपा नेता की चिट्ठी पर उन्होंने कहा कि आजम खान का डर स्वाभाविक है. समाजवादी पार्टी आजम खान को किनारे लगाना चाहती है इसलिए रामपुर का मुद्दा नहीं उठाई है और संभाल चले गए. समाजवादी पार्टी मुसलमान का हित नहीं चाहती सिर्फ उनका वोट चाहती है. वह चाहती है कि मुसलमान का वोट उसके साथ रहे, इसलिए सपा हमेशा मुसलमानों का बोरे भर वोट लेकर उनको झोरा पकड़ा देना चाहती है
‘इसलिए ज्यादा सख्त कानून बनाए गए…’ अतुल सुभाष मामले में यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष का बयान
सपा नेताओं द्वारा अखिलेश को इंडिया गठबंधन का नेता बनाने के बयान पर उन्होंने कहा कि अखिलेश का बिहार में कितना वोट है, मध्य प्रदेश में कितना वोट है, छत्तीसगढ़ और झारखंड में कितना वोट है. वोट सिर्फ मायावती के पास है जो इंडिया गठबंधन को लीड कर सकती हैं. जबकि सम्भल के पीड़ितों से राहुल गांधी की मुलाकात पर कहा कि सम्भल के लोगों से मिलना सिर्फ वोट का ड्रामा है, वह मुसलमान का वोट लेने का ड्रामा है. सपा चाहती है उसके साथ मुसलमान रहे.
Published at : 11 Dec 2024 02:07 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘बस दो राफेल ही काफी हैं बांग्लादेश को…’, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी की मोहम्मद यूनुस सरकार को धमकी
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओम प्रकाश राजभर का खुलासा, कहा- मायावती से मेरी बात हुई, INDIA में जाने के लिए तैयार, लेकिन…
रजनीकांत नेटवर्थ: 20 करोड़ का मैरिज हॉल, 16.5 करोड़ की कार…ये हैं सुपरस्टार रजनीकांत की सबसे महंगी चीजें
राहुल द्रविड़ नहीं, केएल राहुल… सॉरी! सुनील गावस्कर ने सुधारी मैथ्यू हेडन की गलती; मजेदार है पूरा मामला
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शिवाजी सरकार