/
/
/
सोरोस पर BJP ने सोनिया को घेरा, तो सांसदों से क्या बोले राहुल गांधी? अब कांग्रेस का क्या होगा प्लान, जान लें
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और अमेरिकी हंगेरियन बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस के बीच कथित साठगांठ के मसले पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं. इस बीच राहुल गांधी ने सांसदों की एक बैठक में कहा कि सोरोस का मामला दरअसल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए उठाया गया है. सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी इस मामले को ध्यान भटकाने के लिए इस्तेमाल कर रही है.
राहुल गांधी ने कहा, संविधान दिवस पर चर्चा में सरकार की दलित /ओबीसी/गरीब विरोधी मानसिकता का पर्दाफाश करना होगा. पीएम के पास हमारे सवालों का कोई जवाब नहीं है, हमको अपने मुद्दों के लिए बीजेपी से लड़ना होगा.
सोनिया गांधी और बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस के बीच कथित संबंधों को लेकर बीजेपी ने जहां हमले तेज किए हुए हैं वहीं कांग्रेस भी अब बीजेपी को घेरती नजर आ रही है खासतौर से अब जब जॉर्ज सोरोस से जुड़े और उसके वित्त पोषित संगठन का इस्तेमाल भारत को अस्थिर करने के लिए किए जाने वाले आरोपों को अमेरिका ने सोमवार को स्पष्ट तौर पर खारिज कर दिया है.
प्रियंका गांधी भी इस बैठक में मौजूद थीं
बीजेपी का कहना है कि ‘फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक (एफडीएल-एपी) फाउंडेशन’ की सह-अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी, जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित जिस संगठन से जुड़ी हैं बीजेपी का कहना है कि उसने कश्मीर को अलग क्षेत्र माना जाए, ये विचार व्यक्त किए हैं.
Tags: Kiren rijiju, Priyanka gandhi, Rahul gandhi, Sonia Gandhi
FIRST PUBLISHED :
December 10, 2024, 10:44 IST