शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे में कुएं में गिरे एक गाय के बछड़े के कुएं में गिरने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रहवासियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
.
जानकारी के मुताबिक पोहरी कस्बे के वार्ड 7 नयागांव में एक गाय का बछड़ा सोमवार की रात अज्ञात कारणों के चलते कुएं में गिर गया था। रात भर वह ठंड में पानी के बीच रहा। लेकिन सुबह होते ही कुछ ग्रामीणों ने कुएं में गिरे बछड़े को देख लिया था। इसकी सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी गई थी। सूचना के बाद महाराज सिंह धाकड़ सहित अन्य बजरंग दल के सदस्य मौके पर पहुंचे थे। यहां रहवासियों की मदद से बछड़े का रेस्क्यू शुरू किया गया था।
बछड़े के रेस्क्यू के लिए रस्सी की मदद से कुछ लोग कुएं में उतारे गए थे बाद में रस्सी से बांध कर बछड़े को सुरक्षित कुएं से बाहर खींच लिया गया। इस दौरान रहवासियों द्वारा बंसीवाले के जयकारे के खूब नारे लगाए।