हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटMohammed Shami: क्यों हो रही मोहम्मद शमी की वापसी में देरी? आखिर रोहित शर्मा ने क्यों जताई चिंता; जानें सबकुछ
Mohammed Shami: क्यों हो रही मोहम्मद शमी की वापसी में देरी? आखिर रोहित शर्मा ने क्यों जताई चिंता; जानें सबकुछ
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में व्यस्त हैं, जहां वो बंगाल टीम के लिए बैट और गेंद से भी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 09 Dec 2024 10:12 PM (IST)
मोहम्मद शमी
Source : Social Media
Mohammed Shami Return Update: मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट हैं या नहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय स्क्वाड को जॉइन करेंगे या नहीं? ऐसे ही कई सवालों का जवाब जानने के लिए भारतीय फैंस बहुत उत्सुक हैं. उन्होंने बंगाल के लिए खेलते हुए पहले रणजी ट्रॉफी 2024/2025 में बढ़िया खेल दिखाया और अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कहर बरपा रहे हैं. मगर इस सबसे पहले आइए जान लेते हैं कि शमी के साथ समस्या क्या है और ऐसी क्या गंभीर चोट है जिसके चलते वो टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पा रहे हैं.
शमी को 2023 एकदिवसीय वर्ल्ड कप के दौरान टखने में चोट आई थी और उसके बाद घुटने की चोट के कारण वो करीब एक साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे. इसी चोट के कारण वो IPL 2024 में भी नहीं खेल पाए थे. इस बीच उन्हें दर्द की समस्या भी हुई, जिसके कारण वो रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे. फिटनेस समस्याओं के कारण ही उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी.
क्यों हुई वापसी में देरी?
मोहम्मद शमी की टखने की चोट लगभग ठीक हो गई थी, लेकिन घुटने की चोट समय के साथ गंभीर होती चली गई. इसी बीच एडिलेड टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शमी की फिटनेस पर चिंता व्यक्त की थी. एक तरफ उनकी वापसी की अटकलें तेज हो रही हैं, लेकिन साथ ही उन्हें घुटने की सूजन की समस्या भी बार-बार सताती रही है. ऐसे में संभवतः उनके लिए 5 दिन तक चलने वाला टेस्ट मैच खेलना संभव नहीं है.
शमी फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बंगाल टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने प्रीक्वार्टरफाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ के खिलाफ 17 गेंद में 32 रन की तूफानी पारी खेलने के अलावा गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया. फिटनेस की बात करें तो शमी फिट नजर आते हैं, लेकिन रन-अप को देखकर पता चलता है कि वो पूरी ताकत के साथ नहीं भाग पा रहे हैं. ऐसे में सवालिया निशान हैं कि शमी शायद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Published at : 09 Dec 2024 10:12 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
भारत को एक और बड़ा झटका देने की फिराक में है बांग्लादेश! कर ली ये बम फोड़ने की तैयारी
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका पर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
आलिया-शेन की प्री वेडिंग पार्टी में खुशी ने देसी लुक से लूटी महफिल, देखें तस्वीरें
रिंकू सिंह की टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंची, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आंध्रा को 4 विकेट से हराया
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
मुकेश बौड़ाईChief Copy Editor