हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियापीएम मोदी को बम से उड़ाने की धमकी! मुंबई पुलिस को मिला मैसेज, सलमान खान का भी आया नाम
पीएम मोदी को बम से उड़ाने की धमकी! मुंबई पुलिस को मिला मैसेज, सलमान खान का भी आया नाम
PM Modi Death Threat: मुंबई पुलिस ने पीएम मोदी को धमकी देने वाले मैसेज की जांच शुरू की है, जो अजमेर से भेजा गया था. इसके साथ ही, सलमान खान को भी बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Chandan Singh Rajput | Updated at : 07 Dec 2024 06:16 PM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
मुंबई पुलिस को शनिवार (7 दिसंबर 2024) को एक धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की धमकी दी गई है. यह मैसेज अजमेर, राजस्थान में रजिस्टर्ड एक नंबर से भेजा गया था, जिसके बाद पुलिस टीम को तुरंत संदिग्ध को पकड़ने के लिए भेजा गया.
पीटीआई के मुताबिक, व्हाट्सएप संदेश में दो ISI एजेंट्स का जिक्र किया गया था और पीएम मोदी को निशाना बनाने के लिए एक बम धमाका करने की योजना का जिक्र था. जांचकर्ताओं का मानना है कि मैसेज भेजने वाला व्यक्ति मानसिक तौर से से अस्थिर हो सकता है या शराब के प्रभाव में हो सकता है, हालांकि इस मामले की और जांच जारी है. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की उचित धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन को पहले भी कई झूठे धमकी भरे मैसेज मिल चुके हैं.
सलमान खान को भी मिली जान से मारने की धमकी
पिछले 10 दिनों में मुंबई ट्रैफिक पुलिस को अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले दो मैसेज मिले हैं. शुक्रवार (7 दिसंबर 2024) को भेजे गए हालिया मैसेज में लिखा था, “अगर सलमान खान अपनी जान बचाना चाहते हैं तो उन्हें राजस्थान के बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या ₹5 करोड़ देने चाहिए. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो हम उन्हें खत्म कर देंगे. बिश्नोई गैंग अभी भी सक्रिय है.”
बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की आशंका
सलमान खान को पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिल चुकी है. जबकि लॉरेंस बिश्नोई खुद अहमदाबाद की साबरमती जेल में हत्या और रंगदारी जैसे मामलों में बंद है. उसके गैंग के संदिग्ध सदस्यों ने अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग की थी.
अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह बहुत गंभीर नहीं लगता, लेकिन हम किसी भी धमकी को हल्के में नहीं ले सकते.” अपराध शाखा के अधिकारियों की एक टीम साइबर विशेषज्ञों के साथ मिलकर संदेश भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है. अधिकारी ने यह भी कहा, “हम यह भी जांच रहे हैं कि क्या यह संदेश वाकई बिश्नोई गैंग से जुड़ा था या किसी ने सिर्फ मजाक के तौर पर भेजा था.”
ये भी पढ़ें:
Published at : 07 Dec 2024 06:16 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कल फिर होगा किसानों का ‘दिल्ली कूच’! सरवन सिंह पंधेर बोले- ‘बातचीत पर सरकार बोल रही झूठ’
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से भड़के BJP सांसद, सरकार से की NRC लागू करने की मांग
कपिल शर्मा 20 साल पहले जिस होटल में बैकग्राउंड में गाने पहुंचे थे, उसी में मिला ये बड़ा अवॉर्ड
ठंड में हीटर से कमरा गर्म करना कितना सेफ? जानें आपकी सेहत पर क्या पड़ता है असर
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार