Parliament Winter Session LIVE: नितिन गडकरी ने सदन में दिल्ली-मुंबई हाइवे में खामियों के सवाल पर जवाब दिया. आज लोकसभा में रेलवे बिल लेकर डिजास्टम मैनेजमेंट बिल पेश हो सकता है. इसके अलावा कांग्रेस संभल हिंसा पर राहुल गांधी को जाने से रोके जाने पर हंगामा कर सकती है. आज लोकसभा और राज्यसभा में संसद सत्र का 9वां दिन है.
Parliament Winter Session LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज लोकसभा और राज्यसभा में काफी हंगामा होना तय है. केंद्र सरकार आज दोनों सदनों में रेलवे बिल लेकर डिजास्टम मैनेजमेंट बिल पेश कर सकती है. इसके अलावा कांग्रेस संभल हिंसा पर राहुल गांधी को जाने से रोके जाने का मुद्दा उठा सकती है. संभल हिंसा के बाद वहां जाने का प्रयास कर रहे विपक्ष के नेता राहुल गांधी को दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक लिया गया था. कांग्रेस पार्टी इसे लेकर संसद में बवाल कर सकती है. हालांकि कांग्रेस को INDIA गठबंधन के अन्य सहयोगियों से इस मुद्दे पर साथ मिलता नहीं दिख रहा है. क्योंकि आम आदमी पार्टी (AAP), समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और अन्य ने कांग्रेस को सूचित किया है कि वे संसदीय कार्यवाही को बाधित करने का समर्थन नहीं कर सकते. बुधवार को, किसी भी INDIA गठबंधन के सदस्य ने किसानों के विरोध पर राज्यसभा से कांग्रेस के वॉकआउट में शामिल नहीं हुआ. कांग्रेस मुद्दों पर स्थगन की मांग कर रही है, जो अन्य पार्टियों को लगता है कि पर्याप्त समर्थन नहीं पाते हैं. कांग्रेस सांसद सुबह 10:15 बजे संसद भवन परिसर में मिलेंगे और परिसर के अंदर एक अनोखा विरोध प्रदर्शन करेंगे.
,
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर और गौरव गोगोई ने राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है, जो आज चर्चा के प्रमुख मुद्दों में से एक होगा. दूसरी ओर, कांग्रेस नेता विजय वसंत ने कन्याकुमारी के मछुआरों द्वारा सामना किए जा रहे तात्कालिक मुद्दों पर चर्चा के लिए लोकसभा में नोटिस दिया. उन्होंने वित्तीय सहायता, आधुनिक मछली पकड़ने के उपकरण, स्थायी मछली पकड़ने की प्रथाओं, बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बीमा योजनाओं और आपदा प्रबंधन योजनाओं जैसे तत्काल उपायों का आह्वान किया, जो मछुआरों और उनके परिवारों का समर्थन कर सकें.
December 5, 2024, 16:13 (IST)
Parliament Winter Session LIVE: शशि थरूर का निशिकांत दुबे पर हमला
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि जब निशिकांत दुबे ने अपमानजनक बयान दिया तो उन्होंने संसद के कम से कम 3 स्पष्ट नियमों का उल्लंघन किया.
पहला, लोगों पर अपमानजनक तरीके से हमला नहीं कर सकते.
दूसरा, आप बिना नोटिस दिए या पहले से लिखित में दिए किसी का नाम नहीं ले सकते.
तीसरा, आप किसी सांसद के संसदीय विशेषाधिकार का हनन नहीं कर सकते.
शशि थरूर ने कहा कि निशिकांत दुबे ने इन तीनों नियमों का उल्लंघन किया, फिर भी उन्हें बोलने दिया गया. हमने स्पीकर से कहा कि इसे हटा दिया जाना चाहिए और उन्हें माफी मांगनी चाहिए. फिर भी ऐसा नहीं हुआ. हमने विरोध किया और फिर सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई. यह संसदीय समय, हमारा समय, हमारे करदाताओं का समय बर्बाद करना है.
December 5, 2024, 15:48 (IST)
Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, शुक्रवार तक के लिए स्थगित
इन दिनों संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. सरकार की तरफ से सदन को सुचारू तरीके से चलाने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए गए. इसके बावजूद संसद की कार्यवही निर्बाध तरीके से नहीं चल पा रही है. लोकसभा में लगातार हंगामे की वजह से स्पीकर को बड़ा कदम उठाना पड़ा है. विपक्षी दलों के सदस्यों के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया. गुरुवार को भारी हंगामे के बीच निचले सदन को शुक्रवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा है.
December 5, 2024, 14:32 (IST)
Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा 3 बजे तक के लिए स्थगित, राज्यसभा में लाया गया एविएशन बिल
संसद शीतकालीन सत्र LIVE: हंगामे के कारण लोकसभा को 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. उधर, राज्यसभा की बात की जाए तो यहां एविएशन बिल को पास कराने के लिए पेश किया गया है. इसपर आगे की कार्यवाही सदन में चल रही है.
December 5, 2024, 14:23 (IST)
Parliament Winter Session LIVE: किरण रिजिजू ने की अपील, फिर भी नरम नहीं पड़े विपक्षा के तेवर, हंगामा जारी
संसद शीतकालीन सत्र LIVE: लोकसभा में दो बजे एक बार फिर सदन की कार्यवाही शुरू हुई. विपक्षी नेता लगातार हंगामा करते रहे. इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने विपक्ष के नेताओं से शांति बनाए रखने की अपील की लेकिन फिर भी विपक्षी सांसदों की तेवर नरम नहीं पड़े हैं. अभी भी हंगामा जारी है.
December 5, 2024, 13:19 (IST)
Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा के बाद राज्यसभा भी स्थगित, हंगामे के कारण लिया गया फैसला
संसद शीतकालीन सत्र LIVE: संसद की कार्यवाही 9वें दिन भी बाधित रही। संभल हिंसा व अन्य मुद्दों पर हंगामा देखने को मिला. राज्यसभा में सभापति सांसदों को शांत करने का प्रयास करते रहे. जब वो नहीं माने तो सदन को दो बजे तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया.
December 5, 2024, 13:09 (IST)
Parliament Winter Session LIVE: हंगामे के बीच लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
संसद शीतकालीन सत्र LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गुरुवार को भी सदन में हंगामा जारी रहा। इसी बीच लोकसभा स्पीकर को सदन को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा. अब दो बजे दोबारा संसद की कार्यवाही शुरू की जाएगी.
December 5, 2024, 12:27 (IST)
Parliament Winter Session LIVE: किसान रिपोर्ट, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री, हिंडरबर्ग…. सुधांशु त्रिवेदी ने एक-एक कर गिनवाए कांड!
संसद शीतकालीन सत्र LIVE: बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने एक-एक कर विदेशी हस्तक्षेप की अपनी बात को विस्तार में बताया. उन्होंने कहा कि 3 फरवरी 2021 को किसानों के बारे में एक विदेशी रिपोर्ट आई. जबकि बजट सत्र 29 जनवरी 2021 को ही शुरू हो चुका था. फिर पेगासस रिपोर्ट 18 जुलाई 2021 को आई। 19 जुलाई 2021 को मानसून सत्र शुरू हो चुका है.
December 5, 2024, 12:11 (IST)
Parliament Winter Session LIVE: सुधांशु त्रिवेदी का विपक्ष पर बड़ा वार, बोले- संसद सत्र से ठीक पहले बार बार क्यों आती हैं विदेशी रिपोर्ट?
संसद शीतकालीन सत्र LIVE: संसद सत्र के 9वें दिन राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को विपक्ष पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत भारत की सामाजिक-आर्थिक व्यवस्था को अस्थिर करने की एक साजिश रची जा रही है। पिछले तीन साल के रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए कहा गया कि संसद की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले ऐसी रिपोर्ट आ जाती हैं। बीजेपी सांसद ने उन्होंने ऑर्गेनाइज क्राइम और करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट का जिक्र किया..
December 5, 2024, 11:28 (IST)
Parliament Winter Session LIVE: हंगामे के बीच राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित
संसद शीतकालीन सत्र LIVE: संदस के अपर हाउस यानी राज्यसभा को आज 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. हंगामे के कारण सभापति ने यह निर्णय लिया.
December 5, 2024, 11:25 (IST)
Parliament Winter Session LIVE: हनुमान बेनीवाल ने उठाए दिल्ली-मुंबई हाइवे पर सवाल, नितिन गडकरी ने यूं दिया जवाब
संसद शीतकालीन सत्र LIVE: राष्ट्रीय लोकतंत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने संसद में दिल्ली-मुंबई हाइवे पर सवाल उठाए. कहा गया कि एक लाख करोड़ के गंभीर प्रोजेक्ट में एनएचआई के कर्मचारियों को नोटिस जारी करके छोड़ दिया जाता है. इसपर नितिन गडकरी ने सदन में जवाब देते हुए कहा कि ये देश का पहला सबसे लॉन्गेस्ट एक्सप्रेसवे है जो सबसे कम समय में ग्लोबली बनाया गया है. इसकी कीमत एक लाख करोड़ है. इससे दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में जा सकेंगे और इससे 1200 किलोमीटर का सफर कम हुआ है. एसएमए यानी स्टोन मास्टिक अमेरिका के हवाई में हुआ था इसका प्रयोग बनाने में भारत में पहली बार किसी हाईवे बनाने में हुआ है. इसलिए इस कॉन्ट्रेक्टर का गारंटी यानी डिफेक्ट लाइबेलिटी पीरियड 10 साल का है. एसएमए लेयर पर फर्क आया है लेकिन डिफेक्ट नहीं है. हमने सुधारने का ऑर्डर दिया है और काम हो रहा है. तीन महीने तक काम हो जाएगा. तीन कॉन्ट्रेक्टर को नोटिस जारी किया है और अधिकारियों पर भी कार्रवाई करेंगे. हमारे डिर्पाटमेंट ने 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएं हैं. हम जो भी अधिकारी लापरवाही बरतेंगे उनपर कार्रवाई करेंगे और काम न करने वाले कर्मचारियों को वीआरएस देंगे.
December 5, 2024, 10:51 (IST)
Parliament Winter Session LIVE: संभल हिंसा पर अलग राह पर कांग्रेस, नहीं मिल रहा विपक्ष का साथ
संसद शीतकालीन सत्र LIVE: संभल हिंसा का मामला आज कांग्रेस संसद के दोनों सदनों में उठा सकती है. कांग्रेस की तैयारी लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा करने की है. बुधवार को राहुल गांधी को गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने के कारण कांग्रेस इसे संसद में मुद्दा बनाना चाहती है. राहुल गांधी संभल जाने के लिए निकले थे. हालांकि अन्य विपक्षी दल संसद की कार्यवाही रोकने के पक्ष में नहीं हैं.
December 5, 2024, 10:48 (IST)
Parliament Winter Session LIVE: आज रेलवे बिल और डिजास्टर मैनेजमेंट बिल जाएगी केंद्र सरकार
संसद शीतकालीन सत्र LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र के 9वें दिन केंद्र सरकार की योजना लोकसभा और राज्यसभा में रेलवे बिल और डिजास्टर मैनेजमेंट बिल लाने की है. सरकार दोनों विभागों में बड़े बदलाव करना चाहती है. यही वजह है कि सुधारों के मद्देनजर यह बिल लाए जा रहे हैं.
Parliament Winter Session LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज लोकसभा और राज्यसभा में काफी हंगामा होना तय है. केंद्र सरकार आज दोनों सदनों में रेलवे बिल लेकर डिजास्टम मैनेजमेंट बिल पेश कर सकती है. इसके अलावा कांग्रेस संभल हिंसा पर राहुल गांधी को जाने से रोके जाने का मुद्दा उठा सकती है. संभल हिंसा के बाद वहां जाने का प्रयास कर रहे विपक्ष के नेता राहुल गांधी को दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक लिया गया था. कांग्रेस पार्टी इसे लेकर संसद में बवाल कर सकती है. हालांकि कांग्रेस को INDIA गठबंधन के अन्य सहयोगियों से इस मुद्दे पर साथ मिलता नहीं दिख रहा है. क्योंकि आम आदमी पार्टी (AAP), समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और अन्य ने कांग्रेस को सूचित किया है कि वे संसदीय कार्यवाही को बाधित करने का समर्थन नहीं कर सकते. बुधवार को, किसी भी INDIA गठबंधन के सदस्य ने किसानों के विरोध पर राज्यसभा से कांग्रेस के वॉकआउट में शामिल नहीं हुआ. कांग्रेस मुद्दों पर स्थगन की मांग कर रही है, जो अन्य पार्टियों को लगता है कि पर्याप्त समर्थन नहीं पाते हैं. कांग्रेस सांसद सुबह 10:15 बजे संसद भवन परिसर में मिलेंगे और परिसर के अंदर एक अनोखा विरोध प्रदर्शन करेंगे.
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर और गौरव गोगोई ने राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है, जो आज चर्चा के प्रमुख मुद्दों में से एक होगा. दूसरी ओर, कांग्रेस नेता विजय वसंत ने कन्याकुमारी के मछुआरों द्वारा सामना किए जा रहे तात्कालिक मुद्दों पर चर्चा के लिए लोकसभा में नोटिस दिया. उन्होंने वित्तीय सहायता, आधुनिक मछली पकड़ने के उपकरण, स्थायी मछली पकड़ने की प्रथाओं, बेहतर स्वास्थ्य देखभाल, बीमा योजनाओं और आपदा प्रबंधन योजनाओं जैसे तत्काल उपायों का आह्वान किया, जो मछुआरों और उनके परिवारों का समर्थन कर सकें.