हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाकहर बरसाने आ रहा चक्रवात फेंगल! IMD ने जारी किया भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट
Fengal Cyclone: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपेट, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, कडालोर जिलों और पुडुचेरी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Chandan Singh Rajput | Updated at : 29 Nov 2024 11:39 PM (IST)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार (29 नवंबर 2024) को जानकारी दी कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव ने शुक्रवार दोपहर चक्रवाती तूफान का रूप ले लिया है. इस तूफान का नाम ‘फेंगल’ रखा गया है. यह तूफान 30 नवम्बर को दोपहर के करीब पुडुचेरी के पास लैंडफॉल कर सकता है, जिसमें हवा की गति 90 किमी प्रति घंटा तक पहुँचने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात का केंद्र वर्तमान में त्रिंकोमाली से करीब 330 किमी उत्तर-पूर्व, नागपट्टिनम से 240 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व, पुडुचेरी से 230 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से 240 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है.
IMD ने बताया, “यह तूफान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की दिशा में बढ़ते हुए 30 नवम्बर को दोपहर के समय उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी तट के बीच कराइकल और महाबलीपुरम के पास लैंडफॉल करेगा. इसके साथ हवा की गति 60-70 किमी प्रति घंटा और कभी-कभी 90 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.”
प्रभावित क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपेट, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, कडालोर जिलों और पुडुचेरी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा, रानीपेट, तिरुवन्नमलई, वेल्लोर, पेरम्बलुर, अरियालुर, तंजावुर, तिरुवरूर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम जिलों और कराईकल क्षेत्र में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियां और सुरक्षा अलर्ट
पुडुचेरी सरकार ने घोषणा की है कि 29 और 30 नवम्बर को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. मौसम विभाग ने समुद्र में हलचल बढ़ने का अलर्ट जारी किया है और मछुआरों को समुद्र में जाने से बचने की सलाह दी है.
तटीय अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे लैंडफॉल के नजदीक सुरक्षा उपायों को लेकर उच्च सतर्कता बरतें. पूर्वी नौसैनिक कमान ने तमिलनाडु और पुडुचेरी नौसैनिक क्षेत्र मुख्यालय के सहयोग से चक्रवात के संभावित प्रभावों को कम करने के लिए आपदा प्रतिक्रिया तंत्र को सक्रिय कर दिया है. अधिकारियों ने निचले इलाकों और तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:
‘ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले लौटो, नहीं तो…’, अमेरिकी विश्वविद्यालयों की छात्रों को चेतावनी
Published at : 29 Nov 2024 11:38 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कहर बरसाने आ रहा चक्रवात फेंगल! IMD ने जारी किया भारी बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट
क्या टूटने की कगार पर हैं भारत-कनाडा के संबंध? संसद में विदेश मंत्रालय का जवाब- ‘ट्रूडो सरकार देती है चरमपंथियों को पनाह’
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
संभल हिंसा: 10 दिसंबर तक धारा 163 लागू, रैली या धरना पर रोक, इन बातों का रखना होगा ध्यान
झारखंड ने 5 ओवर से पहले ही जीता 20 ओवर का मैच, ईशान किशन ने 9 छक्के लगाकर किया कमाल
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता