Delhi Pollution: दिल्ली में शुक्रवार रात का तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे पहुंच गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है. राजधानी में गुरुवार को इस मौसम की दूसरी सबसे ठंडी रात दर्ज की गई.
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Edited By: zaheent | Updated at : 29 Nov 2024 11:02 PM (IST)
दिल्ली में बेहद खराब हुई हवा
Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली की हवा सुधरने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार (29 नवंबर) को लगातार छठे दिन वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही. वहीं, राजधानी में शुक्रवार की रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही, जब तापमान गिरकर 9.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार (29 नवंबर) रात का तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे पहुंच गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है. राजधानी में गुरुवार को इस मौसम की दूसरी सबसे ठंडी रात दर्ज की गई जब तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि 21 नवंबर को तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो तीसरी सबसे ठंडी रात थी.
गुरुवार को इतना था AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई शाम चार बजे 331 दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार को यह 325 था. राष्ट्रीय राजधानी के 37 निगरानी स्टेशन में से बवाना में शुक्रवार को एक्यूआई 416 और मुंडका में 402 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.
पिछले तीन दिन में किसी भी स्टेशन में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज नहीं की गई थी. प्रति घंटे आंकड़ा उपलब्ध कराने वाले ‘समीर’ ऐप के अनुसार, 26 निगरानी स्टेशन में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा, जबकि नौ में यह ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया.
पिछले हफ्ते कैसा रहा AQI
इससे पहले, दिल्ली में 20 नवंबर को एक्यूआई 419 दर्ज किया गया था. वहीं 21 नवंबर को 371, 22 नवंबर को 393, 23 नवंबर को 412 तथा 24 नवंबर को यह 318 दर्ज किया गया था. वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए ‘डिसिशन सपोर्ट सिस्टम’ के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को हुए प्रदूषण में वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन की हिस्सेदारी 21.6 प्रतिशत रही. बता दें कि पंजाब में शुक्रवार को पराली जलाने की 32 घटनाएं दर्ज की गईं जबकि हरियाणा में नौ और उत्तर प्रदेश में 215 मामले सामने आए.
ये भी पढ़ें
‘…तो मैं आपके लिए करूंगी प्रचार’, BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता से ऐसे क्यों बोलीं CM आतिशी
Published at : 29 Nov 2024 11:02 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
क्या टूटने की कगार पर हैं भारत-कनाडा के संबंध? संसद में विदेश मंत्रालय का जवाब- ‘ट्रूडो सरकार देती है चरमपंथियों को पनाह’
दिल्ली में लगातार छठें दिन ‘बेहद खराब’ रहा AQI, शुक्रवार को सीजन की सबसे ठंडी रात
झारखंड ने 5 ओवर से पहले ही जीता 20 ओवर का मैच, ईशान किशन ने 9 छक्के लगाकर किया कमाल
‘ऐतराज 2’ से प्रियंका-अक्षय-करीना आउट, सीक्वल में दिखेंगे नए चेहरे
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता