मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत शुक्रवार शाम सवा 7 बजे लाभान्वित स्पेशल ट्रेन से मैहर से 204 बुजुर्गों का जत्था रवाना हुआ। ये सभी वाराणसी और उसके बाद अयोध्या में देव दर्शन करेंगे।
.
इस दौरान मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी , कलेक्टर रानी बाटड समेत प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत मैहर जिले के रामनगर,अमरपाटन और मैहर तहसील के 60 साल से अधिक उम्र के माता-पिता का चयन लाटरी सिस्टम से किया गया। 204 बुजुर्ग तीर्थ दर्शन के लिए चयनित हुए।
खुशी का ठिकाना नहीं
काशी और अयोध्या के लिए रवाना होने से पूर्व बुजर्गों की खुशी का ठिकाना नहीं था। लाभार्थियों का कहना था कि भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के समय से इच्छा थी कि अयोध्या जी जाएंगे, जो अब पूरी हो रही है। इस मौके पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने सभी को पुष्प माला पहनाई।
चिकित्सा टीम के साथ वालेंटियर करेंगे देखभाल
कलेक्टर रानी बाटड ने बताया कि लाभार्थी तीर्थ यात्रियों की देख रेख के लिए आरआई, पटवारियों के अलावा डॉक्टरों की टीम भी स्पेशल ट्रेन में रहेगी। किसी भी लाभार्थी को दिक्कत न हो, इसका विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए गए हैं।