संसद में हो सकती है संविधान पर चर्चा, कांग्रेस की मांग पर सरकार सहमत!
Parliament Winter Session: संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर संसद में चर्चा होगी, जिसमें विपक्ष सरकार पर आरोप लगाएगा, जबकि बीजेपी पलटवार करेगी. अडाणी और संभल मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है.
By : जैनेंद्र कुमार | Edited By: Chandan Singh Rajput | Updated at : 27 Nov 2024 11:44 PM (IST)
संविधान का मुद्दा इन दिनों देश की सियासत में छाया हुआ है. संविधान के 75 साल पूरे होने के अवसर पर मंगलवार (26 नवंबर 2024) को सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति के संबोधन के बाद अब संसद में भी इस पर चर्चा की जाएगी. कांग्रेस ने इस चर्चा की मांग की थी, जिस पर सरकार ने सहमति दे दी है. लोकसभा अध्यक्ष को नेता विपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा सभापति को नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्र लिखा था.
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, बुधवार (27 नवंबर 2024 ) को राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमिटी की बैठक में सत्ता पक्ष की ओर से इस पर सहमति जताई गई. हालांकि, चर्चा की तारीख़ अभी तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि अगले सप्ताह इसके लिए दो दिन निर्धारित किए जा सकते हैं. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने भरोसा जताया कि राज्यसभा की तरह ही लोकसभा में भी संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा होगी.
संविधान पर चर्चा से खत्म होगा गतिरोध?
चर्चा के दौरान कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल बीजेपी सरकार पर संविधान के मूल्यों से समझौता करने का आरोप लगा सकते हैं. वहीं, बीजेपी के लिए यह पलटवार करने का भी अच्छा अवसर होगा. हालांकि, देखना होगा कि क्या संविधान पर चर्चा के सहारे संसद का मौजूदा गतिरोध खत्म हो पाएगा.
पिछले दो दिनों से अदाणी और संभल के मुद्दों पर दोनों सदनों में कोई कामकाज नहीं हो सका है. विपक्ष इन मुद्दों पर चर्चा की माँग कर रहा है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, संविधान पर चर्चा के दौरान वे इन मुद्दों को भी उठा सकेंगे.
26 नवंबर को क्यों मनाया जाता है संविधान दिवस?
26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने का प्रमुख कारण यह है कि इसी दिन 1949 में भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था. हालांकि, संविधान 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ, लेकिन 26 नवंबर का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि इसी दिन संविधान सभा ने संविधान को स्वीकार किया और इसे देश के लिए मार्गदर्शक दस्तावेज़ के रूप में अपनाया. इस दिन को मनाने का मकसद भारतीय संविधान के महत्व को समझाना और नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है. 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें:
सीएम ऑफिस का रेनोवेशन और मैसूर में नया कांग्रेस दफ्तर, फिर विवादों में कर्नाटक सरकार
Published at : 27 Nov 2024 11:44 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
IPL Auction 2025
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के पीछे बांग्लादेशी सेना और आतंकवादी ताकतें’, VHP ने उठाई ये मांग
इस सत्र में नहीं पास होगा वक्फ संशोधन बिल, अगले सत्र तक बढ़ेगा संसदीय समिति का कार्यकाल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
संभल हिंसा पर बोले वकील- पूर्व नियोजित थी हिंसा, दूसरा सर्वे ‘एडवोकेट कमिश्नर’ के आदेश पर हुआ
शादी में पत्रलेखा ने भरा था राजकुमार राव की मांग में सिंदूर, ये है वजह
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा