Maharashtra Exit Poll 2024: एग्जिट पोल कुछ भी कहें, महाराष्ट्र में खेला बाकी! ज्यादा वोटिंंग का समझें इशारा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. ज्यादातर में महायुति को जीतते हुए दिखाया जा रहा है. लेकिन रुकिये, ये नतीजे आखिरी नहीं हैं. महाराष्ट्र में अभी भी खेला हो सकता है. वोटिंग परसेंटेज तो इसी ओर इशारा कर रहा है. क्योंकि इस बार वोटिंग 2019 के विधानसभा चुनावों में से 4 फीसदी ज्यादा हुई है. आमतौर पर माना जाता है कि अगर वोटिंग ज्यादा हो तो वोटर सरकार के खिलाफ गुस्से का इजहार करते हैं. लेकिन इस बार क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में रात 11:30 बजे तक 65.02 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसे काफी अच्छा माना जा रहा है. क्योंकि 2019 में हुए विधानसभा चुनावों में यहां 61.74 वोटिंग हुई थी. उस वक्त लोगों ने बीजेपी और शिवसेना के पक्ष में समर्थन दिया था. लेकिन बाद में उद्धव ठाकरे की नाराजगी की वजह से शिवसेना अलग हो गई. उद्धव ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई और खुद मुख्यमंत्री बन गए. हालांकि, बाद में शिवसेना टूट गई और बीजेपी ने एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर सरकार बना ली. लेकिन जब 2024 में लोकसभा चुनाव हुआ तो 61.5% लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. उस चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को करारा झटका लगा.
Voter Turnout – 65.02% in #Maharashtra and 68.45% in #Jharkhand as of 11:30
PM; surpasses voting in 2019 elections in both the states.Read the detailed PN here on this link : https://t.co/oqDpG1wIT5 #MaharashtraElection2024 #JharkhandElections2024 #ECI #Elections2024
— Election Commission of India (@ECISVEEP) November 20, 2024
हमेशा एक जैसा पैटर्न, लेकिन इस बार ज्यादा
2014 में महाराष्ट्र में लगभग 63% मतदान हुआ था जबकि 2009 में 59 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे. बात 2004 की करें तो उस वक्त 63% मत पड़े थे. इससे एक बा तो साफ पता चलती है कि महाराष्ट्र में 60 फीसदी के आसपास ही वोटिंग होती रही है. इन चुनावों में ज्यादातर वक्त बीजेपी और शिवसेना के नेतृत्व में ही सरकार बनती रही है. इस बार क्या बदलेगा, यह देखने वाली बात होगी. मराठवाड़ा में इस बार सबसे ज्यादा 60 फीसदी वोटिंग हुई है. ये वो इलाका है, जहां मराठा नेता मनोज जरांगे का प्रभाव माना जा रहा है.
हरियाणा उदाहरण
देश के कई राज्यों में अब तक जो वोटिंग का पैटर्न रहा है, वो बताता है कि जब भी ज्यादा वोटिंग होती है तो सरकार बदल जाती है. और अगर वोटिंग औसत होती है, तो सरकार के बरकरार रहने की संभावना ज्यादा होती है. ताजा उदाहरण हरियाणा का है. वहां वोटिंग पिछले चुनाव के लगभग बराबर रही, नतीजा बीजेपी की सरकार दोबारा वापस आ गई. इतना ही नहीं, अपने दम पर बहुमत के साथ लौटी. उसके वोटिंग प्रतिशत में भी मामूली इजाफा देखा गया.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एक्सपर्ट की मानें तो चूंकि वोटिंग प्रतिशत में कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आता, इसलिए साफ लगता है कि वोटर्स न तो उत्साहित है और न ही उसमें इतना गुस्सा है कि वह सरकार बदल दे. इसलिए यह चुनाव किसी ओर जा सकता है. अब तक के पैटर्न से साफ लगता है कि महाराष्ट्र में जिसका गणित फिट बैठेगा, जीत उसी की होगी. यहां मुकाबला हर सीट पर अलग है और इसलिए नतीजे भी अलग हो सकते हैं.
2019 में क्या था एग्जिट पोल का अनुमान, और क्या रहे नतीजे
2019 के विधानसभा चुनाव में इंडिया टुडे-एक्सिस ने एनडीए (शिवसेना और भाजपा) के लिए 166-194 सीटें और यूपीए (कांग्रेस-एनसीपी) के लिए 72-90 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. न्यूज18-आईपीएसओएस ने एनडीए को 243 और यूपीए को 41 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. जबकि रिपब्लिक-जन की बात ने एनडीए को 216-230 और यूपीए को 52-59 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. टाइम्स नाउ ने एनडीए को 230 और यूपीए को 48 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी. जबकि एबीपी न्यूज-सी वोटर ने एनडीए को 204 और यूपीए को 69 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. जब रिजल्ट आया तो भाजपा ने 105 सीटें जबकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना ने 56 सीटें जीतीं. उस वक्त एनसीपी में टूट नहीं हुई थी और एनसीपी को 54 सीटें मिली थीं जबकि कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
Tags: Devendra Fadnavis, Exit poll, Maharashtra Elections, Rahul gandhi, Sharad pawar, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 22:16 IST