हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाक्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से लाया जा सकेगा भारत? जानें प्रत्यर्पण की शर्तों की हर पेचीदगी
क्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से लाया जा सकेगा भारत? जानें प्रत्यर्पण की शर्तों की हर पेचीदगी
Anmol Bishnoi Arrested In US: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को भारत लाने की खबरें सामने आ रही हैं. इसके लिए कागज तैयार किए जा रहे हैं.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: abhishek pratap | Updated at : 18 Nov 2024 08:38 PM (IST)
Anmol Bishnoi Extradited To India: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. खुफिया सूत्रों ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में अनमोल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था.
यह घटना मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की ओर से अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने के कुछ सप्ताह बाद हुई है, जो एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले और अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर गोलीबारी के मामले में वांछित है. अनमोल पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से दर्ज दो मामले और 18 अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
एनआईए ने अनमोल पर रखा है 10 लाख का इनाम
हाल ही में एनआईए ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. इस महीने के पहले सप्ताह में मुंबई पुलिस ने अनमोल के प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक प्रस्ताव भेजा था. यह प्रस्ताव तब भेजा गया जब अमेरिकी अधिकारियों ने अनमोल बिश्नोई के उनके देश में होने की जानकारी मुंबई पुलिस को दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण का प्रस्ताव गृह मंत्रालय (एमएचए) को भेजा है, जिसे बाद में विदेश मंत्रालय (एमईए) को भेजा जाएगा. इस मामले में पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले बिश्नोई बंधुओं की संलिप्तता का संदेह है. लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात के साबरमती की जेल में बंद है.
भारत कैसे आएगा अनमोल बिश्नोई?
किसी भी आरोपी को दूसरे देश से भारत लाने के लिए दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि होनी जूरूरी होती है. अगर ये न भी हो तो प्रत्यर्पण अरेंजमेंट से भी काम चल जाता है. भारत में इसको लेकर 1962 में कानून बनाया गया था. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत की 48 देशों के साथ प्रत्यर्पण संधि और 12 देशों के साथ प्रत्यर्पण अरेंजमेंट है. संधि में ये समझौता किया जाता है कि अगर दूसरे देश में वॉन्टेंड अपराधी मिलता है तो उसे बाद में वापस भेज दिया जाता है.
भारत ने अमेरिका के साथ 1997 में प्रत्यर्पण संधि की थी. 2002 से लेकर 2019 के बीच 10 अपराधियों को अमेरिका से भारत लाया जा चुका है. प्रत्यर्पण को लेकर अलग-अलग देशों के अलग-अलग कानून होते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय कानून में इसको लेकर कुछ चीजें कॉमन होती हैं.
क्या कहता है अंतरराष्ट्रीय कानून?
अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत राजनीतिक अपराध, सैन्य अपराध और धार्मिक अपराध के आरोपी को प्रत्यर्पित नहीं किया जा सकता है. इतना ही नहीं इसके लिए ये भी जूरूरी है कि जिस आरोपी को प्रत्यर्पित करने की मांग की गई है, उसका अपराध दोनों देशों को मानना जरूरी होता है. इसके अलावा, जिस अपराध के लिए प्रत्यर्पित करने की मांग की गई है, इसके बाद भी उसके ऊपर वही मुकदमा चलना चाहिए कोई दूसरी मुकदमा नहीं चलाया जा सकता. मानवाधिकारों का भी ध्यान रखा जाता है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में पुलिस के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, सलमान के घर फायरिंग मामले में है वॉन्टेड
Published at : 18 Nov 2024 08:10 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट
क्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से लाया जा सकेगा भारत? जानें प्रत्यर्पण की शर्तों की हर पेचीदगी
जब गुजरात की वजह से KKR को हुआ करोड़ों का नुकसान, स्टार्क को गलती से मिल गए थे 24.75 करोड़
कभी पत्रकार थीं ये हसीना, फिर नौकरी छोड़कर पकड़ी फिल्मों की राह, पहचाना?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार