रामबाबू मित्तल, मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में नेशनल हाईवे 58 पर रविवार की देर रात साढ़े 11 बजे सेना से रिटायर्ड फौजी ने टूरिस्ट बस पर पांच राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली हृदय गुप्ता नाम के छात्र के पेट से छूकर निकल गई। टूरिस्ट बस में ग्रेटर नोएडा के कॉलेज के 12 से अधिक छात्र और छात्राएं सवार थे। फायरिंग के दौरान अन्य छात्रों ने सीट के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। वहीं पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड फौजी नितिन सिरोही को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के रहने वाले अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि वह एक ऑनलाइन सर्विस देने वाली फूड कंपनी में काम करते हैं। देर रात वह बाइक से वापस घर जा रहे थे। इसी बीच पल्लवपुरम फेज- दो के सामने बने फ्लाईओवर के ऊपर उनकी बाइक आगे चल रही वैगनआर कार से टकरा गई। आरोपी कार चालक रिटायर्ड फौजी अनिरूद्ध शर्मा से मारपीट कर रहा था। इसी बीच मसूरी से घूमकर वापस आ रहे छात्रों ने इसका विरोध किया। आरोपी ने पिस्टल निकाल ली। सभी छात्र बस में सवार हुए तो आरोपी ने बस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
फायरिंग के दौरान सड़क पर मच गई थी भगदड़
बस चालक अनुज ने बताया कि आरोपी रिटायर्ड फौजी के सिर पर खून सवार था। आरोपी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। ऐसा लग रहा था कि आरोपी सभी की जान लेकर मानेगा। आरोपी ने डंडे से बस के शीशे भी तोड़ दिए। फायरिंग के डर से राहगीरों ने अपने वाहन दूर ही रोक लिया।
लाइसेंस होगा निरस्त: एसपी सिटी
एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह ने कहा कि आरोपी पिस्टल जब्त, कर ली गई है लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए जिलाधिकारी महोदय को पत्राचार किया जा रहा है। आरोपी रिटायर्ड फौजी को मौके से ही हिरासत में लेकर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है।