हिंदी न्यूज़ट्रेंडिंगयूट्यूब देखकर बनाया बम! टीचर की कुर्सी के नीचे लगाकर खेला जानलेवा खेल, हैरान कर देगी खबर
यूट्यूब देखकर बनाया बम! टीचर की कुर्सी के नीचे लगाकर खेला जानलेवा खेल, हैरान कर देगी खबर
दरअसल, हरियाणा के भिवानी जिले के एक स्कूल में ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना ने सभी को चौंका दिया. जहां छात्रो ने पहले तो यूट्यूब से बम बनाना सीखा और इसके बाद उसे शिक्छक की कुर्सी के नीचे लगा दिया.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Sheikh Inzemam Ulhuq | Updated at : 17 Nov 2024 03:04 PM (IST)
शिक्षक को बम से निशाना बनाया
Viral News: टीचर और छात्रों का रिश्ता बड़ा ही मजबूत होता है. हालांकि कई बार इस रिश्ते में खट्टा मीठा दौर चलता रहता है. कभी टीचर छात्रों को डांट मार देते हैं तो कभी छात्र टीचर्स से बदतमीजी कर देते हैं. लेकिन कैसा हो कि कोई टीचर अपने स्टूडेंट्स को डांट दे और बदले में वो स्टूडेंट्स बम बनाकर अपने टीचर की कुर्सी के नीचे लगा देंय यकीनन आप हैरान रह गए होंगे. दरअसल, हरियाणा के भिवानी जिले के एक स्कूल में ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना ने सभी को चौंका दिया.
यूट्यूब से सीखा बम बनाना
12 क्लास के स्टूडेंट्स के एक ग्रुप को उनके स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर एक शरारत के तहत अपनी महिला विज्ञान टीचर की कुर्सी के नीचे पटाखे जैसा बम विस्फोट किया था. छात्रों ने कथित तौर पर YouTube की मदद से ये बम बनाना सीखा था. गनीमत रही कि टीचर को कोई चोट नहीं आई, लेकिन इस घिनौने काम में शामिल स्टूडेंट्स को एक सप्ताह के लिए स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया है.
टीचर की कुर्सी के नीचे लगा कर दिया विस्फोट
दरअसल छात्रों ने यह फैसला तब लिया जब उनकी विज्ञान टीचर ने उन्हें डांट दिया था. इसके बाद छात्रों के एक समूह ने जवाबी हमले में बम बनाने का फैसला किया. एक छात्र ने टीचर की कुर्सी के नीचे पटाखे जैसा दिखने वाला बम रखा, जबकि दूसरे ने रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल करके उसे कंट्रोल किया, जिससे उसमें धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि छात्रों ने यूट्यूब पर बम जैसा पटाखा बनाना सीखा था और रिमोट कंट्रोल की मदद से उसे चलाया था. इसके जवाब में हरियाणा शिक्षा विभाग ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए इस खतरनाक शरारत में शामिल 13 छात्रों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप हैं एक नंबर के अंधविश्वासी! उनकी इन हरकतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप
टीचर ने बड़ा दिल दिखा दे दी माफी तो भड़क गए यूजर्स
अधिकारियों ने बताया कि बच्चों को स्कूल से निकालने के बारे में चर्चा हुई थी, लेकिन अभिभावकों ने माफी मांगी और एक हलफनामा प्रस्तुत किया, जिसमें वादा किया गया कि भविष्य में छात्र इस तरह का व्यवहार नहीं करेंगे. घटना के बाद छात्रों की शरारती हरकतों पर चर्चा के लिए गांव में पंचायत भी बुलाई गई. पंचायत ने माना कि 15 छात्रों में से 13 छात्र इस तरह की शरारत में शामिल थे. हालांकि पीड़ित टीचर ने सभी को माफ कर दिया. सोशल मीडिया पर जैसे मामला वायरल हुआ तो यूजर्स ने कहा कि इस तरह की मानसिकता वाले छात्र आगे जाकर किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं, लिहाजा इन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: बिलख पड़ी मां की ममता, झांसी में बच्चों के जिंदा जलने के बाद डरा रहा ये वायरल वीडियो
Published at : 17 Nov 2024 03:04 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘कहीं लाहौर तक न पहुंच जाए भारत…’, मुसलमानों के एहसान वाले बयान पर इंद्रेश कुमार का पलटवार
कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर संजय सिंह का तंज? कहा- ‘BJP में शामिल होने वाले एकदम हो जाते हैं साफ’
75 फिल्में साइन करने के बाद इस एक्टर को दिलीप कुमार से मिली फिल्में छोड़ने की सलाह, तो बोले- पैसे मैं खा गया हूं
2 करोड़ बेस प्राइस वाले ये पांच खिलाड़ी रह जाएंगे अनसोल्ड! इस बार की नीलामी हर किसी को कर देगी हैरान
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
व्यालोक पाठक