हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया44 सेकेंड में 12 रॉकेट, भारत ने तैयार किया मौत बनकर बरसने वाला खतरनाक हथियार, खरीदने के लिए लाइन में फ्रांस समेत कई देश
Pinaka Missile System : पिनाका मिसाइल सिस्टम को भारत सेना में साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान शामिल किया गया था. युद्ध में पिनाका ने पाकिस्तान की स्थिति को नष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Vijay Kumar Bitthal | Updated at : 15 Nov 2024 06:59 PM (IST)
पिनाका मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण
Pinaka Missile System : भारत लगातार सैन्य क्षमता बढ़ाने के लिए नए-नए सैन्य हथियारों का विकास और उनका परीक्षण कर रहा है. भारत ने गुरुवार (14 नवंबर) को अपने एडवांस्ड गाइडेड वेपेन सिस्टक पिनाका का सफल परीक्षण किया. पिनाका मिसाइल सिस्टम 44 मिनट में 12 रॉकेट दागकर दुश्मन को पलभर में नेस्तनाबूद करने की क्षमता रखता है.
रक्षा मंत्रालय ने इस पर क्या कहा?
रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम के उड़ान परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा किया है. यह परीक्षण प्रोविजन स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट्स (PSQR) के सत्यापन परीक्षणों का हिस्सा था.” मंत्रालय ने जानकारी देते बताया कि डीआरडीओ ने इस परीक्षण को विभिन्न फील्ड फायरिंग रेंजों में तीन चरणों में पूर्ण किया है.
उन्होंने अपने बयाने में आगे कहा, “प्रत्येक प्रोडक्शन एजेंसी से 12 मिसाइलों को दो सेवा में तैनात पिनाका लॉन्चरों के जरिए परीक्षण किया गया है, जिन्हें लॉन्चर के प्रोडक्शन एजेंसियों की ओर से अपग्रेड किया गया था.”
‘मेक इन इंडिया‘ के प्रयासों को मिल रही गति
पिनाका अपग्रेडेड मिसाइल सिस्टम के सफल परीक्षण के साथ ही भारत की ‘मेक इन इंडिया’ के तहत रक्षा उपकरणों के निर्माण के प्रयासों को गति मिल रही है. वहीं, हाल ही में अब फ्रांस ने अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पिनाका मल्टी-बैरेल रॉकेट लॉन्चर (MBRL) सिस्टम को खरीदने में रुचि दिखा रहा है. यह सफलता न केवल भारत की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि वैश्विक रक्षा बाजार में भारत की स्थिति को भी सशक्त करती है.
आर्मेनिया और फ्रांस ने पिनाका में दिखाई रूचि
भारत के पिनाका मिसाइल सिस्टम को अमेरिका के HIMARS सिस्टम के बराबर माना जाता है. आर्मेनिया के पहले आर्डर के साथ पिनाका मिसाइल सिस्टम भारत का पहला प्रमुख रक्षा निर्यात बन चुका है. वहीं, अब फ्रांस ने अपनी आर्टिलरी डिविजन को और मजबूत करने के लिए इस एडवांस्ड रॉकेट सिस्टम में रूचि दिखाई है. बता दें कि इस मिसाइल सिस्टम को लेकर भारत और फ्रांस की महत्वपूर्ण बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है और अब फ्रांस ने अगले कुछ हफ्तों में पिनाका मिसाइल सिस्टम का परीक्षण करने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ेंः डीआरडीओ का एक और मारक अस्त्र, चैप रॉकेट तकनीक से दुश्मनों के रडार को देंगे चकमा
Published at : 15 Nov 2024 06:52 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
पाकिस्तान में ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की गोली मारकर हत्या, 4.5 लाख रुपये भी लूटे
नरेश मीणा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, टोंक में हिंसा के बाद काबू में स्थिति
शाहिद का कत्ल करना चाहती थीं पाकिस्तान की एक्स बहू! खुद किया था खुलासा
भारत ने दिया पाकिस्तान को 440 वोल्ट का झटका, अब इस खेल में भी नहीं होगा दोनों का मुकाबला?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक