हिंदी न्यूज़जनरल नॉलेजये है दुनिया का सबसे लंबा कुर्ता, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मिली जगह
ये है दुनिया का सबसे लंबा कुर्ता, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मिली जगह
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जिस कुर्ते को दर्ज किया गया है, उसकी लंबाई 66 फीट 7 इंच है और चौड़ाई 27 फीट 6 इंच है. इतना बड़ा होने की वजह से ये कुर्ता सोशल मीडिया पर वायरल है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 11 Nov 2024 10:36 PM (IST)
सबसे लंबा कुर्ता
Source : Instagram
भारत में जब भी कोई त्योहार होता है, लोग कुर्ता जरूर पहनते हैं. लेकिन, आज हम जिस कुर्ते की बात कर रहे हैं उसे एक तो क्या 10 आदमी भी मिल कर नहीं पहन पाएंगे. अगर ग्रेट खली को भी ये कुर्ता पहनने के लिए दे दिया जाए तो कई खली जैसे आदमी भी इसमें ढंक जाएंगे. दरअसल, ये कोई आम कुर्ता नहीं है, बल्कि दुनिया का सबसे लंबा कुर्ता है. ये इतना लंबा है कि इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है.
कितना लंबा है कुर्ता
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जिस कुर्ते को दर्ज किया गया है, उसकी लंबाई 66 फीट 7 इंच है और चौड़ाई है 27 फीट 6 इंच है. इतना बड़ा होने की वजह से ये कुर्ता सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग इस कुर्ते को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि ये कुर्ता तो बना दिया अब पहनने वाला आदमी कहां से लाओगे. सबसे बड़ी बात कि वायरल हो रहे कुर्ते के इस वीडियो को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
किसने बनाया है ये कुर्ता
इस कुर्ते को बनाया है ईरान के बगदाद के बयाती रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट कंपनी ने. भारत में हम जिसे कुर्ता कहते हैं, ईरान में उसे थोबे कहा जाता है. यह कुर्ते जैसा ही होता है, लेकिन उससे थोड़ा सा अलग होता है. दरअसल, थोबे एक किस्म का कपड़ा होता है जो कुर्ती की तरह स्टेंड कॉलर और कट्स वाला होता है. इसमें गले के पास तीन बटन होते हैं.
कुर्ते की खासियत
हम दुनिया के जिस सबसे लंबे कुर्ते की बात कर रहे हैं वो सिर्फ अपनी लंबाई की वजह से ही खास नहीं है. बल्कि, इस कुर्ते का डिजाइन भी खास है. हल्के भूरे रंग का ये कुर्ता देखने में तो शानदार है ही, इसे बनाने के लिए जिस कपड़े का इस्तेमाल किया गया है वो भी शानदार है. कुर्ते में जो बटन लगाए गए हैं वो हरे रंग के हैं, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं. इससे पहले दुनिया का सबसे बड़ा कुर्ता साल 2019 में पाकिस्तान के सैयद चाँद शाह ने बनाया था जो लगभग 12 फीट 6 इंच लंबा था. हालांकि, बयाती रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट कंपनी द्वारा बनाया गया ये कुर्ता पाकिस्तान के कुर्ते से कहीं ज्यादा बड़ा है.
ये भी पढ़ें: मिलावटी दूध या घी बेचने वाला पकड़ा गया तो उसे कितनी सजा होगी, जानें क्या कहता है कानून
Published at : 11 Nov 2024 10:36 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, जनरल नॉलेज और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
झारखंड में कमल खिलेगा! पीएम मोदी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कार्यकर्ताओं को बताया पूरा प्लान
रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव के लिए थमा प्रचार, कांग्रेस प्रत्याशी पर क्या बोले सीएम साय?
हॉरर फिल्में देखना पसंद है तो आज ही देख डालिए ये फिल्में, रात में भी उड़ जाएगी नींद
भारत नहीं तो चैंपियंस ट्रॉफी नहीं, दिग्गज का बयान सुनकर हिल जाएगा पाकिस्तान
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
आनंद कुमार