सीधी स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में सोमवार शाम 4 बजे जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
.
सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कन्या महाविद्यालय में पहुंचकर छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए समर्पित होकर अध्ययन करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि छात्र जितने ज्यादा लगन से पढ़ाई करेंगे और प्रतियोगिताओं सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे तो उनका करियर अधिक उज्ज्वल हो सकेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाद विवाद प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकारी, मिमिक्री आर्टिस्ट सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्राचार्य ओ.पी. नामदेव, भाजपा नेता डॉ. देवेंद्र त्रिपाठी, डॉ. मनोज सिंह परिहार एवं शिक्षक, छात्र व अभिभावक भी उपस्थित थे।