अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकले अखिलेश के बागी विधायक राकेश प्रताप, रामलला के करेंगे दर्शन
Rakesh Pratap Singh: सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि वो राम मंदिर के उद्घाटन के समय ही अयोध्या जाना चाहते थे. लेकिन पार्टी हाईकमान की बात मानते हुए राम मंदिर के दर्शन नहीं किए.
By : एबीपी यूपी डेस्क | Updated at : 11 Nov 2024 08:58 AM (IST)
सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह
Source : https://x.com/rpsmlagauriganj/status/1855599506621861941
UP Politics: उत्तर प्रदेश के अमेठी की गौरीगंज सीट से समाजवादी पार्टी के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अयोध्या धाम तक पैदल यात्रा शुरू की है. इससे पहले रविवार शाम को छह बजे सपा विधायक पहले अपने पैतृक गांव मऊ पहुंचे जहां उन्होंने अपने आवास से इस यात्रा का शुभारंभ किया. उन्होंने अपने माता-पिता से आशीर्वाद लिया और फिर कुलदेवी मां के दर्शन किए.
राकेश प्रताप सिंह ने अपनी पदयात्रा शुरू करने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में शेयर की हैं. जिसके साथ उन्होंने लिखा- ‘अपनी जन्मभूमि ग्रामसभा मऊ स्थित अपने निज आवास से पूजनीय माताजी-पिताजी तथा कुलदेवी का आशीर्वाद प्राप्त कर सायं 6:00 बजे से “श्रीराम पदयात्रा” का शुभारंभ किया.’ सपा विधायक ने कुछ दिन पहले ही रामभक्तों के साथ पदयात्रा शुरू करने का ऐलान किया था.
सपा विधायक की अयोध्या धाम तक ये पदयात्रा 11 नवंबर से शुरू होगी जो गौरीगंज से 108 किलोमीटर तक की होगी. राकेश प्रताप सिंह से अपने साथियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गौरीगंज से अयोध्या धाम तक पहुंचेंगे. जिसके बाद वो राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करेंगे.
राकेश प्रताप सिंह की श्रीराम पदयात्रा
कार्यक्रम के मुताबिक 11 नवंबर को सपा विधायक गौरीगंज से मुसाफिरखाना तक पदयात्रा करेंगे जिसके बाद वो शाम को यहां विश्राम करेंगे, इसके बाद अगले दिन यहां से पैदल चलते हुए 12 नवंबर को मिल्कीपुर तक पदयात्रा करेंगे. इसके बाद वो 13 नवंबर को उनकी यात्रा का अगला पड़ाव अयोध्या स्थित साकेत महाविद्यालय होगा, जहां वो विश्राम करेंगे. 14 नवंबर को वो अपने समर्थकों और राम भक्तों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे.
अपनी जन्मभूमि ग्रामसभा मऊ स्थित अपने निज आवास से पूजनीय माताजी-पिताजी तथा कुलदेवी का आशीर्वाद प्राप्त कर सायं 6:00 बजे से “श्रीराम पदयात्रा” का शुभारंभ किया।#AyodhyaPadyatraWithRakesh pic.twitter.com/EWpEyZcsXW
— Rakesh Pratap Singh (@rpsmlagauriganj) November 10, 2024
राम मंदिर के दर्शन के बाद राकेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ बस से वापस गौरीगंज के लिए रवाना हो जाएंगे. उन्होंने अपनी विधानसभा के तमाम लोगों और सभी परिवारों को उनकी पदयात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है. माना जा रहा है कि उनके साथ बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा में हिस्सा ले सकते हैं.
सपा विधायक का कहना है कि वो मंदिर के उद्घाटन के समय ही अयोध्या जाना चाहते थे. उन्होंने विधानसभा में सभी विधायकों को भी ये प्रस्ताव दिया था कि वो सामूहिक रूप से अयोध्या जाएं और रामलला के दर्शन करेंगे. लेकिन पार्टी अध्यक्ष से मिले आदेश के बाद वो नहीं गए थे. उन्होंने पार्टी हाईकमान की बात मानते हुए राम मंदिर के दर्शन नहीं किए लेकिन, अब वो पदयात्रा करते हुए रामलला के दर्शन करेंगे.
Published at : 11 Nov 2024 08:56 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
जस्टिस संजीव खन्ना कौन हैं जो डीवाई चंद्रचूड़ की जगह आज संभालेंगे चीफ जस्टिस का पदभार
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकले अखिलेश के बागी MLA राकेश प्रताप सिंह, रामलला के करेंगे दर्शन
अगले साल शादी करेंगे अली गोनी और जैस्मिन भसीन, रिश्ते से एक्ट्रेस की मां हैं खुश?
ग्लेन फिलिप्स ने आखिरी ओवर में 8 रन डिफेंड कर न्यूजीलैंड को दिलाई जीत, श्रीलंका ने गंवाया जीता हुआ मैच
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शशि शेखर