निवाड़ी के प्रसिद्ध श्री खंदिया वाले हनुमान जी मंदिर समिति की बैठक का आयोजन कल सुबह 10 बजे किया जाएगा। इसके बाद मंदिर की दानपेटी भी खोली जाएगी और मंदिर के मुख्य द्वार के साथ-साथ आय-व्यय के बारे में जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
.
सुबह 10 बजे मंदिर परिसर में होगा आयोजन
श्री खंदिया वाले हनुमान जी मंदिर समिति के अध्यक्ष भास्कर राय ने बताया कि मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्यों सहित अन्य श्रद्धालुओं को भी जानकारी दी है। कल 10 नवंबर को सुबह 10 बजे मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया है। इस दौरान मंदिर की दान पेटी खोली जाएगी और बैठक में मंदिर के मुख्य द्वार के निर्माण को लेकर चर्चा की जाएगी।
इसके साथ साथ मंदिर परिसर में अभी तक हुए निर्माण कार्य के संबंध में आय और व्यय का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया जाएगा। समिति के सभी पदाधिकारी सदस्य और अन्य श्रद्धालुओं को बैठक में आमंत्रित किया है।