नई दिल्ली (CLAT 2025 Admit Card). देश के टॉप लॉ कॉलेज में एडमिशन के लिए क्लैट परीक्षा पास करना जरूरी है. क्लैट का फुल फॉर्म कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट है. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के अगले सेशन यानी 2025 में जिन कोर्सेस की पढ़ाई शुरू होगी, उसके लिए क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को देनी होगी (CLAT 2025 Exam Date). देशभर के किसी भी एनएलयू यानी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए क्लैट परीक्षा पास करना जरूरी है. क्लैट 2025 एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने क्लैट एडमिट कार्ड से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड 15 नवंबर या उसके बाद जारी किए जाएंगे. CLAT परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ऑफिशियल वेबसाइट www.consortiumofnlus.ac.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा नोटिफिकेशन कहीं और जारी नहीं किया जाएगा.
CLAT Admit Card 2025: क्लैट 2025 एडमिट कार्ड में क्या डिटेल्स मिलेंगी?
क्लैट 2025 एडमिट कार्ड में कई तरह की डिटेल्स होती हैं. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि क्लैट एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसे अच्छी तरह से चेक कर लें. उसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज से संपर्क कर उसे ठीक करवा लें. क्लैट एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा का समय, परीक्षा दिवस दिशा-निर्देश जैसी जानकारियां मिलेंगी.
यह भी पढ़ें- हर घंटे 7400 रुपये कमाती है लड़की, 3 साल से कर रही है एक ही काम..
How to Download CLAT 2025 Admit Card: क्लैट 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
क्लैट 2025 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसे नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए डाउनलोड (CLAT 2025 Admit Card Download) किया जा सकता है-
1- कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा.
2- होमपेज पर मौजूद CLAT एडमिट कार्ड 2025 लिंक एक्टिव होने के बाद उस पर क्लिक करें.
3- यहां मांगी गईं लॉगिन डिटेल्स, जैसे- एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि एंटर करें.
4- इतना करते ही CLAT 2025 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
5- क्लैट 2025 हॉल टिकट में दर्ज डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक करके उसे डाउनलोड कर लें.
6- फ्यूचर रेफरेंस के लिए क्लैट 2025 एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
यह भी पढ़ें- इस दिन शुरू हो जाएगी CBSE बोर्ड परीक्षा, डेटशीट पर जानिए लेटेस्ट अपडेट
Tags: Admit Card, Competitive exams, Entrance exams, National Law University
FIRST PUBLISHED :
November 9, 2024, 08:59 IST