Maharashtra Chunav: मनोज जारांगे पाटिल का बड़ा ऐलान, चुनाव से हटाए उम्मीदवार, क्या है वजह?
Maharashtra Chunav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन वापस लेने के आखिरी दिन सोमवार को मनोज जरांगे पाटिल ने बड़ा ऐलान किया है. मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन के बड़ा चेहरा रहे मनोज जारांगे पाटिल ने चुनाव में अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. आज सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मराठा आरक्षण आंदोलनकारी जारांगे ने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा न करके सभी को चौंका दिया.
जारांगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आधी रात तक सूची नहीं बनाई गई थी. हमारे 14 उम्मीदवारों सूची की घोषणा भी नहीं की थी. सुबह 3 बजे तक इसपर कोई चर्चा नहीं हुई. किसी एक जाति पर चुनाव जीतना आसान नहीं है क्योंकि उनकी पूरी लिस्ट उपलब्ध नहीं है. हमने पिछड़े वर्ग और मुस्लिम समुदाय को एकजुट करने की कोशिश की थीऔर साथ में चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया गया था.
एक समुदाय के नाम पर चुनाव लड़ना सही नहीं
आपको बतातें चलें कि रविवार को जारांगे ने अपनी कुछ सीटों की घोषणा की थी. इसमें ज्यादातर (7) उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ उतारे थे. आज बाकि उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होनी थी. हालांकि, जारांगे पाटिल ने कहा कि चूंकि सहयोगी दलों ने उम्मीदवारों के नाम नहीं भेजे हैं, इसलिए एक समुदाय के वोट और एक समुदाय के प्रतिनिधित्व के तौर पर उनका चुनाव करना सही नहीं होगा.
मनोज जारांगे ने क्या कहा?
मनोज जारांगे पाटिल ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरक्षण मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन जारी है, उन्होंने बताया कि चुनाव खत्म होने के बाद हमारा आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि किसी एक जाति पर चुनाव लड़ना संभव नहीं है. रात में तीन घंटे तक चर्चा हुई. हम एक जाति से नहीं जीत सकते. जारांगे पाटिल ने बताया कि अकेले कैसे लड़ सकते हैं.
Tags: Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections
FIRST PUBLISHED :
November 4, 2024, 09:55 IST