हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाTirupati Temple पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान, बोले- गोमांस खाने वालों को नहीं जाना चाहिए मंदिर
Tirupati Temple पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान, बोले- गोमांस खाने वालों को नहीं जाना चाहिए मंदिर
Tirupati Balaji New President: बोलिनेनी राजगोपाल नायडू ने कहा कि तिरुपति मंदिर में सिर्फ उन लोगों को काम करने का अधिकार होगा, जिनकी आस्था हिंदू धर्म में है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Chandan Singh Rajput | Updated at : 02 Nov 2024 07:11 PM (IST)
आचार्य प्रमोद कृष्णम (फाइल फोटो)
Tirupati Balaji New President: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड का नया अध्यक्ष बोलिनेनी राजगोपाल नायडू को नियुक्त किया गया है. उन्होंने नई जिम्मेदारी संभालने के बाद कहा कि तिरुपति मंदिर में अब सिर्फ हिंदू ही काम करेंगे. उनके इस बयान को कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और प्रियंका गांधी वाड्रा के पूर्व सलाहकार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सही ठहराया है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “तिरुपति बालाजी हमारी आस्था का केंद्र, आधार और विषय है. मैं यही कहूंगा कि तिरुपति में उन लोगों को नहीं जाना चाहिए, जिनकी आस्था भगवान में नहीं है. जैसे मस्जिद में कोई शराबी काम नहीं कर सकता या वहां नहीं जा सकता, उसी तरह तिरुपति बालाजी या अन्य धार्मिक स्थानों पर उन लोगों को नहीं जाना चाहिए, जो गोमांस या बीफ खाते हों.”
गाजियाबाद: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा “तिरुपति बालाजी का स्थान हमारी आस्था का केंद्र है। वहां उन लोगों को नहीं जाना चाहिए जिनकी आस्था मंदिर में नहीं है। जिस तरह मस्जिद में शराब पीकर नहीं जाना चाहिए उसी तरह उन लोगों को नहीं जाना चाहिए जो मांस खाते हों…।” pic.twitter.com/3j4sYNKbg5
— IANS Hindi (@IANSKhabar) November 2, 2024
टीटीडी बोर्ड में नए सदस्य
आंध्र प्रदेश में टीडीपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने टीटीडी बोर्ड में 24 सदस्यों की नियुक्ति की है. नए अध्यक्ष बोलिनेनी राजगोपाल नायडू टीटीडी बोर्ड के 54वें अध्यक्ष होंगे. वे भुमना करुणाकर रेड्डी की जगह अध्यक्ष बनाए गए हैं. करुणाकर रेड्डी ने अगस्त 2023 में टीटीडी के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी.
इसके अतिरिक्त, बोर्ड में तीन पड़ोसी राज्यों से 10 लोगों को शामिल किया गया है, जिसमें पांच सदस्य तेलंगाना से, तीन कर्नाटक से और दो तमिलनाडु से हैं. गुजरात से अदित देसाई को भी सदस्य नियुक्त किया गया है. आंध्र प्रदेश से तीन विधायकों को टीटीडी बोर्ड का सदस्य बनाया गया है, जिनमें ज्योतुला नेहरू, वेमिरेड्डी प्रशांत रेड्डी और एम.एस. राजू शामिल हैं. इसके अलावा पूर्व मंत्री पन्नाबाका लक्ष्मी और भारत बायोटेक की सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला का नाम भी सदस्यों की लिस्ट में है.
ये भी पढ़ें: अमित शाह को लेकर कनाडा के बयान पर इंडिया सख्त! बोला- कुछ काउंसल के फोन सर्विलांस पर, हालात और होंगे खराब
Published at : 02 Nov 2024 07:06 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
LAC पर चीन के साथ जिस दूसरे पॉइंट देपसांग पर गतिरोध, वहां भी वेरिफिकेशन पेट्रोलिंग- MEA
दूसरे दिन भी ‘सिंघम अगेन’ ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस, क्या 100 करोड़ के होगी पार?
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
UP Police भर्ती परीक्षा का कब तक आएगा Result? UPPRPB की चिट्ठी से मिले ये संकेत
5 साल में 772% बढ़ी शिंदे सरकार में इस मंत्री की संपत्ति, खुद CM ने देखी 187% की बढ़ोतरी
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अमन राजStringer