कानपुर देहात के रूरा थाने में दीपावली का पर्व खास बनाने के लिए थानाध्यक्ष जेपी शर्मा और प्रतिसार निरीक्षक पवन कुमार ने अनाथ और जरूरतमंद बच्चों के बीच दीपावली उपहार बांटे। इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों और स्थानीय समाजसेवियों ने भी हिस्सा लिया।
.
गुरुवार को चौकी सिठमरा परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को मिठाई, कपड़े और जरूरी सामान दिए गए। बच्चों ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर थानाध्यक्ष जेपी शर्मा ने कहा कि दीपावली का असली मतलब है, एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटना और ऐसे बच्चों की मदद करना, जिन्हें हमारी जरूरत है।
प्रतिसार निरीक्षक पवन कुमार ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में खुशी और सुरक्षा का एहसास होता है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।