लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में साइबर जालसाज ने खुद को सीआरपीएफ जवान बताकर कैसरबाग थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल से 1 लाख 79 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित पुलिसकर्मी ने सोमवार देर शाम रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एमादुल्ला कैसरबाग थाने में हेड कॉन्स्टेबल हैं।
उन्होंने वॉट्सऐप ग्रुप में घरेलू सामान बिक्री का मेसेज देखा था। मेसेज के जरिए मिले फोन नंबर पर पीड़ित ने कॉल की। कॉल रिसीव करने वाले विकास पटेल ने खुद को सीआरपीएफ कर्मी और बिजनौर में तैनात बताया। जम्मू में ट्रांसफर होने की वजह से घरेलू सामान बेचने का झांसा दिया। पीड़ित ने 75 हजार रुपये में सामान की कीमत तय कर ली।
जालसाज के कहने पर पीड़ित पुलिसकर्मी ने गेट पास और वीपीए (वर्चुअल पेमेंट एड्रेस) रिचार्ज किया। इंटरनेट सर्वर डाउन होने का झांसा देकर जालसाज ने पीड़ित से कई बार रिचार्ज करवाया। पीड़ित के खाते से 1 लाख 79 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए, लेकिन सामान घर नहीं पहुंचा।
कॉल करने पर जालसाज का मोबाइल फोन बंद बताने लगा। जालसाजी का अहसास होने पर पीड़ित ने कैसरबाग थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
मुंबई साइबर सेलकर्मी बनकर जालसाज़ ने ठगा
आशियाना इलाके में मुंबई साइबर सेलकर्मी बनकर साइबर जालसाजों ने युवक से 1 लाख 99 हजार से अधिक रुपये ठग लिए। पीड़ित ने सोमवार देर शाम रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आशियाना के रजनीखंड निवासी सुमित कुमार ने बताया कि 26 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई थी।
कॉल करने वाले ने फेड क्रॉस कोरियर कंपनी कर्मी बताया। पीड़ित के नाम से मुंबई से ईरान अवैध पार्सल बुक करने की जानकारी दी, जिसके बाद जालसाज ने मुंबई साइबर सेल के फर्जीकर्मी से बात करवाई। स्कैमर ने विडियो कॉल कर बताया कि पीड़ित के नाम 24 बैंक अकाउंट एक्टिव हैं।
जालसाजों ने पीड़ित से फाइनैंशियल इंवेस्टिगेशन की पुष्टि करने के लिए रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा। इंवेस्टिगेशन कंप्लीट होने पर रुपये वापस करने का दावा किया। झांसे में आकर पीड़ित ने कई बार जालसाज के खाते में कई बार में 1 लाख 99 हजार रुपये से अधिक ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद से जालसाज का मोबाइल फोन बंद बताने लगा। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगा
पीजीआई इलाके में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर साइबर जालसाज ने हजारों रुपये ट्रांसफर करवा लिए। पीजीआई के वृंदावन योजना सेक्टर 6 निवासी गुलाब सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले जालसाज ने पीड़ित से कई ऑफर बताकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए कहा।
इसके बाद जालसाज ने पीड़ित के वॉट्सऐप पर लिंक भेजा। पीड़ित ने लिंक क्लिक कर दिया, जिसके बाद कुछ ही देर में पीड़ित के बैंक खाते से 8 हजार से अधिक रुपये ट्रांसफर हो गए।
जालसाज का मोबाइल फोन बंद बताने पर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने सोमवार देर शाम मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।