दीपावली पर ज्यादातर ट्रेनों के जनरल कोच में सोमवार को यात्रियों को खड़े होते तक की जगह नहीं मिली। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, भोपाल, रायपुर से आने वाली ट्रेनों के कोच पूरी तरह से पैक रहे। वहीं ग्वालियर से भोपाल, दिल्ली, जबलपुर सहित अन्य शहरों के लिए जाने
.
वहीं बुधवार को ग्वालियर से भोपाल जाने के लिए श्रीगंगानगर नांदेड़ एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस व भोपाल एक्सप्रेस में स्लीपर व थर्ड एसी कोच में नो रूम लिखकर आ रहा है। इन ट्रेन में भोपाल जाने के लिए यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। हालांकि वंदेभारत, शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भोपाल जाने के लिए बड़ी संख्या में सीटें बुधवार को खाली हैं।
फुट ओवर ब्रिज को शुरू करने से पहले जांचेंगे मजबूती
रेलवे स्टेशन में नया फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो चुका है। जबकि स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के सामने बना पुराने एफओबी की तुड़ाई चार नंबर से शुरू हो चुकी है। चार नंबर प्लेटफार्म का रैंप तोड़ा जा चुका है। नया फुट ओवर ब्रिज शुरू यात्रियों के लिए खोले जाने से पहले झांसी मंडल के इंजीनियर पहले इसकी मजबूती चेक करेंगे।
इसके बाद ही यात्रियों के लिए खोला जाएगा। रेलवे अफसरों के अनुसार दो दिन के अंदर यात्रियों के लिए नया फुट ओवर ब्रिज चालू हो सकता है। पुराना एफओबी टूटने के बाद रेलवे स्टेशन में पिलर खड़े करने के काम में तेजी आएगी।