केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट बुधनी से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव आज (शुक्रवार) नामांकन दाखिल करेंगे। रमाकांत का नामांकन सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दाखिल
.
नामांकन से पहले 11 बजे से कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, फिर सभा होगी। जिसके बाद दोपहर 1 बजे चुनावी रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय नामांकन दाखिल किया जाएगा।
कल कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल भर चुके नामांकन
बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के नामांकन से पहले सभा हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। फिर नामाकंन जमा किया।
पूर्व सांसद को टिकट मिलने से नाराज है पूर्व विधायक
इधर बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी के लिए पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाए जाने से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह नाराज हो गए हैं। उन्होंने खुलकर एक बैठक में भी नाराजगी जताई है। साल 2005 में शिवराज सिंह चौहान के लिए तत्कालीन विधायक राजेंद्र सिंह ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। इस बार उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें ही विधायक पद के लिए दोबारा प्रत्याशी का टिकट मिलेगा।
बुधनी में दावेदारों को एक मंच पर लाने की कोशिश में बीजेपी
बुधनी से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव के अलावा शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री गुरुप्रसाद शर्मा, रघुनाथ सिंह भाटी और रवि मालवीय टिकट के दावेदारों की रेस में थे। भार्गव को टिकट मिलने के बाद बाकी दावेदारों ने तो उनका समर्थन कर दिया, लेकिन पूर्व विधायक राजेंद्र राजपूत अब तक नाराज हैं। बीजेपी संगठन इस प्रयास में लगा है कि आज भार्गव की नामांकन सभा में सभी दावेदार मंच पर नजर आएं।