Rajasthan Upchunav : कांग्रेस बनाम RLP और BAP, गठबंधन नहीं आमने-सामने हुए, एक दूसरे को दे रहे चुनौती
/
/
/
Rajasthan Upchunav : कांग्रेस बनाम RLP और BAP, गठबंधन नहीं आमने-सामने हुए, एक दूसरे को दे रहे चुनौती
Rajasthan Upchunav : कांग्रेस बनाम RLP और BAP, गठबंधन नहीं आमने-सामने हुए, एक दूसरे को दे रहे चुनौती
जयपुर. राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस की सूची जारी होने के साथ ही यह साफ हो गया कि उसका यहां क्षेत्रीय पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( RLP) और भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. तीनों पार्टियां खुलकर एक दूसरे के खिलाफ मैदान में आ गई हैं. कांग्रेस ने बुधवार आधी रात को सभी सातों सीटों पर प्रत्याशियों को ऐलान कर यह बता दिया कि वह सभी जगह अपने दम पर ही चुनाव लड़ेगी. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर बीएपी और नागौर सीट पर आरएलपी से गठबंधन किया था. लेकिन उपचुनाव में गठबंधन नहीं हो पाया है.
दरअसल राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य इलाके में भारत आदिवासी पार्टी तेजी से उभर रही है. उसने पिछले विधानसभा चुनावों में तीन सीटों पर जीत दर्ज करवाई थी. वहीं पांच अन्य सीटों पर उसने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी थी. इन पांच सीटों पर वह दूसरे नंबर पर रही थी. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस इलाके में बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट के अलावा विधानसभा की बागीदौरा सीट पर भी उससे गठबंधन किया था. दोनों ही सीटों पर बाप के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज करवाई थी.
गठबंधन की चर्चा हुई पर सिरे नहीं चढ़ पाई
इसी तरह से कांग्रेस ने बीजेपी का विजयी रथ थामने के लिए मारवाड़ की राजनीति के केन्द्र बिन्दु नागौर लोकसभा सीट के लिए हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी से गठबंधन किया था. नागौर लोकसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल को समर्थन देकर सांसद बनाया था. उसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार भी कांग्रेस बाप और आएलपी से गठबंधन करेगी. क्योंकि गठबंधन का उसका प्रयोग सफल रहा था. बीएपी ने तो इसके लिए कांग्रेस को अपनी शर्तें भी बता दी थी. इसकी कई दिन तक चर्चाएं भी चली लेकिन वह सिरे नहीं चढ़ पाई.
मुकाबला मिलकर नहीं बल्कि आमने-सामने का होगा
बुधवार रात को कांग्रेस ने उपचुनाव वाली सभी सातों सीटों प्रत्याशी घोषित कर अब गठबंधन की चर्चाओं पर पूरी तरह से फुल स्टॉप लगा दिया है. इसके साथ ही उसने लोकसभा चुनावों में साथ रही पार्टियों को खुलकर चुनौती दे दी है कि मुकाबला साथ मिलकर नहीं बल्कि आमने-सामने का होगा. गठबंधन नहीं होने अब चौरासी, सलूंबर और खींवसर में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
Tags: Assembly by election, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED :
October 24, 2024, 13:15 IST