चंडीगढ़: जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को बड़ा झटका लगा है. अब उसके खिलाफ 9 साल पुरानी फाइल खुल गई है. 2015 के बेअदबी मामलों में राम रहीम के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर पंजाब सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने मंगलवार को बेअदबी से जुड़े तीन मामलों में केस चलाने की इजाजत दी. इससे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की मुश्किल बढ़ गई है. सुप्रीम कोर्ट ने बेअदबी मामलों में चार दिन पहले ही स्टे हटाया था.
दरअसल, जून और अक्टूबर 2015 के बीच पंजाब के जिला फरीदकोट में पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की तीन कथित घटनाएं हुई थीं. स्थानीय पुलिस स्टेशन में आईपीसी के प्रावधानों के तहत 2 जून, 2015 को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. बताना जरूरी है कि धारा 295ए में मुकदमा चलाने के लिए सरकार से मंजूरी लेना जरूरी था.
क्या है 9 साल पुराना केस
साल 2015 जुलाई में राम रहीम पर बुर्ज जवाहर सिंह वाला में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र बीड़ चोरी होने, और कुछ दिनों के पश्चात श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंग फाड़कर गलियों में फेंकने और अक्टूबर 2015 में बहिबल कलां में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंग फाड़े जाने के बाद बरगाड़ी में प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के मुकदमे चलेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने स्टे हटाया था
सुप्रीम कोर्ट ने तीन दिन पहले सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दे दी थी. लगभग ढाई वर्ष पहले पुलिस ने सिरसा डेरा प्रमुख के खिलाफ केस दर्ज करने की अनुमति मांगी थी लेकिन हाईकोर्ट ने तीनों मामलों पर रोक लगा दी थी.
पंजाब के फरीदकोट जिले में जून और अक्टूबर, 2015 के बीच गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की तीन कथित घटनाएं हुई थीं और स्थानीय पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दो जून 2015 को पहली प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जानिए तीनों घटनाएं.
पहली घटना: बुर्ज जवाहर सिंह वाला गांव स्थित गुरुद्वारा सिंह साहिब के एक ग्रंथी ने आरोप लगाया था कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पन्ने जमीन पर पड़े हुए मिले थे.
दूसरी घटना: बेअदबी की दूसरी घटना कथित तौर पर 24-25 सितंबर, 2015 को घटी, जिसमें बरगारी में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) द्वारा प्रबंधित गुरुद्वारे के बाहर पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब और सिख धर्मगुरुओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणियों वाले पोस्टर चिपकाए गए थे. इसके बाद फरीदकोट के बाजाखाना पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई.
तीसरी घटना: बेअदबी की तीसरी घटना 12 अक्टूबर, 2015 को जिले के बरगारी गांव में स्थित गुरुद्वारे के पास पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के 112 फटे पन्नों की बरामदगी से संबंधित थी, जिसके लिए बाजाखाना पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
Tags: Bhagwant Mann, Gurmeet Ram Rahim, Gurmeet Ram Rahim Singh, Punjab Government
FIRST PUBLISHED :
October 22, 2024, 11:37 IST