हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाUP में नहीं बंद होंगे सरकारी मदद से चल रहे मदरसे! सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार के आदेश पर लगाई रोक
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने NCPCR की सिफारिशों पर रोक लगा दी है. इसमें कहा गया था कि मदरसों में बच्चों को फॉर्मल एजुकेशन नहीं मिलती है. ऐसे में उन्हें सरकारी स्कूलों में ट्रांसफर किया जाए.
By : निपुण सहगल | Edited By: Ashutosh Singh | Updated at : 21 Oct 2024 01:19 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने NCPCR की सिफारिशों पर लगाई रोक
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार के इस आदेश पर रोक दी है, जिसमे गैर-मान्यता प्राप्त और सरकारी सहायता प्राप्त मदरसों में पढ़ने वाले गैर-मुस्लिम छात्रों को सरकारी स्कूलों में ट्रांसफर करने का निर्देश जारी किया गया था.
उत्तर प्रदेश सरकार के इस आदेश के खिलाफ जमीयत उलमा-ए-हिंद ने याचिका दायर की थी. उत्तर प्रदेश सरकार का यह आदेश राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) की रिपोर्ट पर आधारित था. इसमें राइट टू एजुकेशन एक्ट 2009 का पालन नहीं करने वाले मदरसों की मान्यता रद्द करने और सभी मदरसों की जांच करने को कहा गया था.
सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
इस याचिका की सुनवाई CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने की. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि इस मामले को लेकर नोटिस जारी किया जाए. इसके अलावा NCPCR के 7 जून, 25 जून और 27 जून को जारी रिपोर्ट और इसके बाद उठाए गए सभी कदमों पर रोक लगाई जाती है.
एनसीपीसीआर ने अपनी रिपोर्ट मे कही थी ये बात
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि जब तक मदरसे शिक्षा के अधिकार अधिनियम का अनुपालन नहीं करते, तब तक उन्हें दिया जाने वाला फंड बंद कर देना चाहिए. NCPCR ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि मदरसों में धार्मिक शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. जिस वजह से बच्चों को जरूरी शिक्षा नहीं मिल पाती है और वो पिछड़ जाते हैं.
विपक्ष ने किया था विरोध
इस रिपोर्ट पर विपक्ष ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर अल्पसंख्यक संस्थानों को चुनिंदा तरीके से निशाना बनाने का आरोप लगाया था. इसके बाद एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा था कि उन्होंने कभी भी ऐसे मदरसों को बंद करने की मांग नहीं की थी, बल्कि उन्होंने सिफारिश की थी कि इन संस्थानों को दी जाने वाली सरकारी फंडिंग बंद कर दी जानी चाहिए, क्योंकि ये गरीब मुस्लिम बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रहे हैं.
Published at : 21 Oct 2024 12:15 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
UP में नहीं बंद होंगे सरकारी मदद से चल रहे मदरसे! सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, योगी सरकार और NCPCR को भेजा नोटिस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Exclusive: रामगोपाल की हत्या के एक-एक आरोपी की तस्वीर आई सामने, देखें यहां
सड़कों पर मांगी भीख, झुग्गी-झोपड़ियों में गुजारे दिन, बॉलीवुड के इस दिग्गज एक्टर ने झेला था दर्द
अब ये गेंदबाज करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, छिन सकती है गिल-जायसवाल की जगह?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार