Maharashtra Chunav: सभी हारे हुए मुख्यमंत्रियों से महाराष्ट्र जीतने का सपना, कांग्रेस कोर टीम की ये लिस्ट देख लीजिए
/
/
/
Maharashtra Chunav: सभी हारे हुए मुख्यमंत्रियों से महाराष्ट्र जीतने का सपना, कांग्रेस कोर टीम की ये लिस्ट देख लीजिए
Maharashtra Chunav: हरियाणा विधानसभा चुनाव में चूकने के बाद कांग्रेस पार्टी हर कीमत पर महाराष्ट्र में जीत हासिल करने की कोशिश में है. ऐसा हो भी क्यों न. बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी ने महाराष्ट्र में शानदार जीत हासिल की थी. यहां सत्ता में एनडीए की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. उसे लोकसभा में 13+1 सीटें मिली थीं. वहीं भाजपा को नौ और शिवसेना उद्धव ठाकरे को भी नौ सीटें मिलीं. भाजपा की सहयोगी शिवसेना शिंदे गुट को सात और एनसीपी अजीत गुट को एक सीट मिली थी. शरद पवार की एनसीपी ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी. कुल मिलाकर राज्य में इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया था.
इससे उत्साहित कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में बारीक से बारीक चीज पर फोकस कर रही है. लेकिन, समस्या यह है कि उसके लिए रणनीति को क्रियान्वित करने वाली टीम ही एक हारी हुई टीम है. कांग्रेस ने राज्य के लिए कई सीनियर पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. लेकिन, बड़े नाम में अधिकतर नेता वैसे हैं जो खुद अपने-अपने राज्यों में भाजपा के सामने बुरी तरह हार चुका हैं.
कोर कमेटी की लिस्ट
राज्य के लिए पार्टी के प्रभारी के तौर पर रमेश चेन्नीथाला की नियुक्ति हुई है. इसके अलावा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, कर्नाटक के मंत्री जी. परमेश्वर और एमबी पाटिल, तेलंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी और दारासारी अंसुइया, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य टीएच सिंह देव, मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष नासिर हुसैन को समिति का सदस्य बनाया गया है.
मजेदार बात यह है कि इस सूची में चार-चार पूर्व मुख्यमंत्री हैं. इनमें से तीन अपनी-अपनी सरकारें भाजपा के हाथों गंवा चुके हैं. पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी आम आदमी पार्टी के हाथों अपनी सरकार गंवा बैठे थे. ऐसे में सवाल उठता है कि कांग्रेस पार्टी इन हारे गुए नेताओं के नेतृत्व में कैसे यह चुनाव जीतेगी. उधर, राज्य में अभी भी महाविकास अघाड़ी के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर बवाल जारी है. कांग्रेस और शिवसेना उद्धव गुट के बीच करीब 24 सीटों पर विवाद बना हुआ है. विवाद की बात अब खुलेआम होने लगी है. नाना पटोले के नेतृत्व वाली कांग्रेस विदर्भ क्षेत्र की सीटों से कोई समझौता नहीं करना चाहती है.
Tags: Assembly elections, Congress, Maharashtra Elections
FIRST PUBLISHED :
October 20, 2024, 15:16 IST