धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने सबको हिला कर रख दिया। बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में NH-11 B पर सुनीपुर गांव के पास एक स्लीपर कोच बस ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे 11 लोगों के मरने की खबर है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में 8 बच्चे, 2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं। हादसा इतना भयानक था कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इधर हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने आनन-फानन में जाम खुलवाते हुए सभी घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भात कार्यक्रम से लौट रहे थे टेंपो में सवार लोग
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे हुआ, जब बाड़ी कस्बे के गुमट मोहल्ला निवासी नहनू अपने रिश्तेदारों के साथ एक भात कार्यक्रम से लौट रहे थे। वे सभी एक टेंपो में सवार थे। तभी बाड़ी की ओर से तेज गति से आ रही स्लीपर कोच बस ने उनके टेंपो को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। शवों को टेंपो से निकालकर बाड़ी के राजकीय अस्पताल भेजा गया।
घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक महिला की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई।
हादसे में इन लोगों ने गंवाई जान
हादसे में जान गंवाने वालों में 13 वर्षीय आसमां (पुत्री बंटी), 35 वर्षीय बंटी (पुत्र गफ्फो), 7 वर्षीय सलमान (पुत्र बंटी), 5 वर्षीय साकिर (पुत्र बंटी), 9 वर्षीय दानिश (पुत्र जहीर), 5 वर्षीय पुत्र आसिम, 30 वर्षीय जरीना (पत्नी नहनू), 10 वर्षीय आशियाना (पुत्री नहनू), 8 वर्षीय सुखी (पुत्री नहनू), 9 वर्षीय सनीज (पुत्र नहनू) शामिल हैं।
जिला अस्पताल रेफर की गई 34 वर्षीय महिला जूली की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं, 37 वर्षीय धर्मेंद्र (पुत्र मलखान) और 11 वर्षीय साजिद (पुत्र आशिक) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां साजिद की भी मौत हो गई।
हादसे के बाद से इलाके में पसरा मातम
पुलिस ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर लोग एक ही परिवार के हैं जो भात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
मामले पर क्या कहना है पुलिस का?
थाना प्रभारी शिव लहरी मीणा ने बताया, ‘ये सभी बाड़ी कस्बे के गुमट मोहल्ला के रहने वाले हैं। इनमें नहनू और जहीर के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं, जो बरौली गांव में एक रिश्तेदार के यहां भात समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। रात को सुनीपुर गांव के पास एक स्लीपर कोच बस ने अचानक सामने से एक टेंपो को टक्कर मार दी। इससे ड्राइवर टेंपो पर नियंत्रण नहीं रख सका। इस हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें आठ बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिसमें से एक घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों में स्लीपर कोच बस का ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल हैं।’