RRB Railway Technician 2024 Application Correction: अगर आपने भी रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के तहत तकनीशियन भर्ती 2024 के लिए आवेदन किए हैं, तो सावधान हो जाएं. बोर्ड ने आवेदन फॉर्म में अगर किसी भी प्रकार को कोई भी गलती हो गई है, तो उसे सुधारने का मौका दिया है. इसके अलावा एक बार आप आपने आवेदन फॉर्म को अच्छे से चेक कर लें, वरना आपका फॉर्म रिजेक्ट भी होने की संभावना है.
अगर आप चाहते हैं कि आपके फॉर्म में किसी भी प्रक्रार की कोई गलती न रहे, तो आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अपने फॉर्म को चेक कर लें और यदि कोई गलती दिखे तो उसमें करेक्शन कर सकते हैं. यह सुधार विंडो 17 अक्टूबर 2024 से ओपेन है और 21 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध रहेगी.
आरआरबी के तहत भरे जाने वाले पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत 14,298 तकनीशियन पदों को भरा जाएगा. भर्ती प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए रेलवे ने 2 अक्टूबर 2024 को आवेदन विंडो फिर से ओपेन की थी, ताकि नए उम्मीदवार भी शामिल हो सकें.
आरआरबी तकनीशियन के आवेदन फॉर्म में करेक्शन का विकल्प
आवेदन सुधार विंडो के दौरान उम्मीदवार निम्नलिखित जानकारी में बदलाव कर सकते हैं:
शैक्षणिक योग्यता
क्षेत्र और पद की वरीयता
फोटो और हस्ताक्षर
आरआरबी करेक्शन फॉर्म शुल्क
प्रत्येक संशोधन के लिए 250 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. यह राशि सफलतापूर्वक जमा होने के बाद ही परिवर्तन मान्य होंगे.
संपर्क जानकारी
आवेदन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी सहायता के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं:
हेल्पलाइन नंबर:
9592011188
01725653333
(सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक)
ईमेल: rrb.help@csc.gov.in
आरआरबी आवेदन फॉर्म में ऐसे करें करेक्शन
आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर लॉग इन करें.
अपने आवेदन फॉर्म को खोलकर आवश्यक बदलाव करें.
संशोधन शुल्क जमा करके फॉर्म को पुनः सबमिट करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.
ये भी पढ़ें…
अगर पा लिया आपके बच्चे ने यहां दाखिला, तो पैसों की नहीं होगी कमी! मिलेगा 65 लाख का पैकेज
200000 सैलरी की चाहिए नौकरी, तो ESIC में फटाफट करें अप्लाई, नहीं देनी है कोई लिखित परीक्षा
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian Railway news, Jobs, Railway, RRB jobs, RRB Recruitment
FIRST PUBLISHED :
October 19, 2024, 19:29 IST