औरैया में दिबियापुर नगर के मंडी गेट के पास रिटायर्ड उपनिरीक्षक की बहू ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसका शव कमरे में पंखे के सहारे लटकता हुआ पाया। परिजनों की सूचना पर सीओ सदर एमपी सिंह, दिबियापुर थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान पुलिस
.
रिटायर्ड एसआई बालिस्टर सिंह ने बताया कि उनके छोटे बेटे कपिल की शादी कानपुर देहात के बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत करसई निवासी समता (30) से 2018 में हुई थी। समता को कैंसर था, जिसका इलाज चल रहा था। वह काफी हद तक ठीक भी हो गई है और घर के सारे कामकाज करती थी। पर बीमारी के चलते हमेशा परेशान रहती थी।
गुरुवार शाम बालिस्टर सिंह, कपिल और कपिल की बेटी घर के बाहर बैठे हुए थे। जब कपिल घर के अंदर पहुंचा तो पत्नी का शव फंदे के सहारे लटकता पाया। उसने बाहर आकर पिता को इसकी जानकारी दी। वही सूचना पर समता के मायके वाले भी पहुंच गए। डायल 112 से पुलिस को सूचित किया गया।
समता के पिता करन सिंह ने बताया कि अभी तक घर में वाद विवाद की कोई शिकायत नहीं थीl सब सही था पर बेटी कैंसर की बीमारी के चलते अक्सर परेशान रहती थी। सीओ सदर ने बताया कि मौके पर पड़ताल की गई है। आत्महत्या का मामला है। प्रताड़ना की कोई बात सामने नहीं आई है। न ही किसी पक्ष से कोई तहरीर मिली है।