Monday, January 20, 2025
Monday, January 20, 2025
Home Jigra Jigra Box Office Collection Day 7: दर्शकों के लिए तरस रही ‘जिगरा’, सिनेमाघरों में नहीं चला जादू, जानें कलेक्शन

Jigra Box Office Collection Day 7: दर्शकों के लिए तरस रही ‘जिगरा’, सिनेमाघरों में नहीं चला जादू, जानें कलेक्शन

by
0 comment

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सुवेश शुक्ला Updated Thu, 17 Oct 2024 09:13 PM IST

आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर घुटनों के बल रेंगती नजर आ रही है। फिल्म को रिलीज हुए सात दिन हो गए पर इसकी कमाई में कोई सुधार नहीं है। फिल्म के बजट को देखा जाए तो इस प्रदर्शन के हिसाब से यह बॉक्स ऑफिस पर आलिया की फ्लॉप फिल्म साबित हो सकती है। फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है और आलिया के साथ वेदांग रैना इसमें प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं।

Trending Videos

आलिया भट्ट की इस फिल्म पर निर्माता और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार कहानी चोरी का भी आरोप लगा चुकी हैं। वहीं, फिल्म पर कई अन्य आरोप भी लगे हैं। हालांकि, इन विवादों के बीच इसका प्रदर्शन भी खराब चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म के कई शहरों में शो रद्द कर दिए गए थे, जिसके पीछे की वजह दर्शकों का ना मिलना बताया गया।
Shah Rukh Khan: ‘देवदास’ के बाद शराब पीने लगे थे शाहरुख खान, मेथड एक्टिंग के चलते हुआ ये नुकसान

फिल्म तो दशहरा और वीकेंड पर रिलीज हुई पर यह त्यौहार और सप्ताहांत का लाभ नहीं उठा सकी। ओपनिंग डे पर ‘जिगरा’ ने महज चार करोड़ 55 लाख का कलेक्शन किया। हालांकि, दूसरे दिन इसकी कमाई में थोड़ा सुधार आया और इसने छह करोड़ 55 लाख रुपये का कारोबार किया। वहीं, फिल्म ने तीसरे दिन 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 

चौथे दिन ‘जिगरा’ की कमाई में 70 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई। इस दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से महज एक करोड़ 65 लाख की कमाई की। वहीं, तेलुगु में डब हुई ‘जिगरा’ को खरीदार भी नहीं मिले। पांचवें दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो इसने 1.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया। छठे दिन फिल्म ने एक करोड़ 35 लाख रुपये बटोरें।

फिल्म के सातवें दिन के कलेक्शन पर नजर डाले तो ‘जिगरा’ ने अब तक 78 लाख रुपये की कमाई बॉक्स ऑफिस से की है। वहीं, फिल्म के अब तक के कुल कारोबार को देखा जाए तो यह 21.98 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। आंकड़ों से साफ देखा जा सकता है कि इसकी कमाई में दिन-ब-दिन गिरावट आ रही है। 
VVKWWV Collection Day 7: हफ्ते भर में बिगड़ी ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की हालत, सातवें दिन की इतनी कमाई

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.