/
/
/
Oh My God: सुबह-सुबह अपने घर के दरवाजे पर बैठा मिला ‘मरा हुआ आदमी’, बिहार के सीतामढ़ी का अजीबोगरीब मामला
हाइलाइट्स
सीतामढ़ी की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा देने का किया गया था दावा. अगले दिन अपने घर के दरवाजे पर बैठा मिला पुलिस फाइल में मृत व्यक्ति.
सीतामढ़ी. जिस व्यक्ति को एक दिन पहले ही सीतामढ़ी पुलिस ने मृत घोषित कर दिया था वह अगली सुबह अपने घर के दरवाजे पर बैठा मिला. मामला सुप्पी थाना क्षेत्र के ढेंग का है. यहां बुधवार की सुबह पुलिस की नजर में मृत व्यक्ति को अपने घर पर बैठे हुए देखकर सैकड़ों की संख्या में गांव के लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद गांववाले आपस में तरह-तरह की बातें करने लगे. बता दें कि एक दिन पहले ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने जिस व्यक्ति की मौत का दावा किया था वह व्यक्ति बुधवार की सुबह जिंदा अपने घर पर बैठा मिला.
बता दें कि पुलिस और स्थानीय लोगों ने दावा किया था कि सोमवार को दुर्गा पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान जब वो घर लौट रहे थे उन लोगों पर चाकू से हमला किया गया था. चाकूबाजी के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह 55 वर्षीय भरत मांझी और 50 वर्षीय तलेवर सहनी की मौत की पुष्टि सीतामढ़ी के सदर डीएसपी राम कृष्णा ने की थी. वहीं, जब भरत मांझी के जिंदा मिलने की जानकारी मिली तब पुलिस के भी हाथ पांव फूलने लगे.
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस भरत को अपने साथ में लेकर थाने लाने लगी जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने कुछ देर तक सीतामढ़ी बैरगनिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लोगों की मांग थी कि जब तक जिले से वरीय अधिकारी मौके पर नहीं आयेंगे तब तक भरत मांझी को पुलिस के हवाले नहीं किया जाएगा.
घटना को लेकर हैरान कर देने वाली बात यह रही कि हत्याकांड मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया था और कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी. पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम कराने का भी दावा किया था. जाहिर है यह ऐसा मामला सामने आया है जो सीतामढ़ी पुलिस की लापरवाह कार्यशैली बताता है.
FIRST PUBLISHED :
October 16, 2024, 16:59 IST