हिंदी न्यूज़जनरल नॉलेजअचानक से डर लगने पर इंसान फ्रीज क्यों हो जाता है? क्या है इसके पीछे का विज्ञान
अचानक से डर लगने पर इंसान फ्रीज क्यों हो जाता है? क्या है इसके पीछे का विज्ञान
जब हम डर महसूस करते हैं, तो हमारे दिमाग के हाइपोथैलेमस भाग में सिग्नल भेजे जाते हैं, जो तनाव वाले हार्मोन जैसे एड्रेनालिन और नॉरएपिनेफ्रिन को रिलीज करता है. यह हार्मोन शरीर को सतर्क करते हैं.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Sushmit Sinha | Updated at : 15 Oct 2024 07:16 PM (IST)
डर लगने पर क्या होता है
Source : Pexels
आपके साथ ऐसा कई बार हुआ होगा कि कोई डरावनी चीज अचानक से आपके सामने आ गई होगी और आप डर के मारे एक दम फ्रीज हो गए होंगे. उदाहरण के तौर पर इसे ऐसे समझिए कि आप एक जंगल में घूम रहे हैं और अचानक से आपके सामने शेर आ जाए.
ऐसी स्थिति में आप डर के मारे बिल्कुल फ्रीज हो जाते हैं. आपके शरीर कोई हरकत नहीं करता और ना ही आपके मुंह से आवाज निकलती है. अब सवाल उठता है कि आखिर ऐसा होता क्यों है. चलिए इसके बारे में आज इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं. इसके साथ ही इसके पीछे के विज्ञान को भी समझते हैं.
क्या है इसके पीछे का विज्ञान
अचानक से डर लगने पर इंसान का “फ्रीज” होना एक मानसिक प्रक्रिया है, जो हमारे शरीर की तनाव प्रतिक्रिया से जुड़ी है. डर लगने पर अचानक से फ्रीज होने की प्रतिक्रिया को हम “फाइट-ऑर-फ्लाइट” यानी लड़ाई या भागने की प्रतिक्रिया के एक हिस्से के रूप में देखते हैं. दरअसल, जब हम किसी खतरे का सामना करते हैं, तो हमारे शरीर में अचानक से कई बदलाव होते हैं और फ्रीज होना भी इन्हीं में से एक प्रतिक्रिया है.
डरने पर हमारे शरीर में क्या होता है
जब हम डर महसूस करते हैं, तो हमारे दिमाग के हाइपोथैलेमस भाग में सिग्नल भेजे जाते हैं, जो तनाव वाले हार्मोन जैसे एड्रेनालिन और नॉरएपिनेफ्रिन को रिलीज करता है. यह हार्मोन शरीर को खतरे का सामना करने के लिए तैयार करते हैं.
इसी वजह से कई बार हम एक दम फ्रीज हो जाते हैं. फ्रीज होने के दौरान, शरीर की मांसपेशियां कठोर हो जाती हैं, दिल की धड़कन बढ़ जाती है और सांस लेने की गति धीमी हो जाती है. यह शरीर को एक स्थिति में स्थिर रहने और खतरे का आकलन करने का मौका देता है.
मनोविज्ञान के आधार पर समझिए
फ्रीज की प्रतिक्रिया केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक भी होती है. जब किसी व्यक्ति को बहुत ज्यादा डर लगता है, तो वह कुछ पलों के लिए स्थिति का आकलन कर सकता है. जब व्यक्ति फ्रीज होता है तो उस समय में व्यक्ति को यह सोचने का अवसर मिलता है कि आगे क्या करना चाहिए. यानी सामने वाले डर से लड़ाई करना है, भागना है या स्थिति को देखने के लिए ठहरना है. दरअसल, फ्रीज होने पर व्यक्ति की मानसिक स्थिति और ज्यादा सजग हो जाती है और यह उसे अपने चारों ओर के वातावरण का ध्यान रखने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: आचार संहिता में कैसे चलती है सरकार, जानें किन चीजों पर होती है पाबंदी और किसके इशारों पर काम करती है पुलिस
Published at : 15 Oct 2024 07:16 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, जनरल नॉलेज और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
वक्फ बिल पर JPC बैठक में विपक्ष ने लगाया पार्लियामेंट्री कोड के हनन का आरोप, लोकसभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी
महाराष्ट्र चुनाव के ऐलान पर प्रफुल्ल पटेल का बड़ा दावा, किसकी बढ़ा दी टेंशन?
सलमान हर साल कितना टैक्स देते हैं? बॉलीवुड का हाईएस्ट टैक्सपेयर कौन है?
एक दो नहीं पूरे पांच दुश्मन… सलमान खान की जान के प्यासे लॉरेंस बिश्नोई को निपटाने की फिराक में हैं ये बड़े गैंगस्टर
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अमिताभ ठाकुर, रिटायर्ड आईपीएसFormer IPS Officer