हरियाणा विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। मंगलवार को DM उमेश कुमार मिश्रा ने एडीएम नरेंद्र बहादुर के साथ कलेक्ट्रेट और नामांकन स्थल का निरीक्षण किया।
.
उन्होंने संभावित उपचुनाव के दौरान नामांकन और नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों की सुरक्षा एवं निर्वाचन आयोग के नियम अनुसार की जाने वाली व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों के बारे में भी जानकारी ली।
मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए रालोद विधायक चंदन चौहान ने बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। चुनाव में जीत के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद मीरापुर विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया था। आशा जताई जा रही थी कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा उपचुनाव भी संपन्न कराए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
नामांकन स्थल का निरीक्षण हरियाणा विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। जिले की मीरापुर सीट पर उपचुनाव होना है। निर्वाचन आयोग की ओर से उपचुनाव की तारीख घोषित करने की संभावनाएं हैं। जिसको देखते हुए डीएम उमेश कुमार मिश्रा ने कलेक्ट्रेट में नामांकन स्थल का निरीक्षण किया।
रास्तों की जानकारी ली उन्होंने प्रत्याशियों और उनके समर्थकों तथा आने जाने वाले रास्ते के बारे में भी पूरी जानकारी ली। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर के साथ उन्होंने निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन कराना है। कलेक्ट्रेट में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी एवं अन्य व्यवस्थाओं को भी परखा।