/
/
/
दिल्ली में कार के साथ एंट्री से पहले सोच समझ लें! इन 52 सड़कों पर चालान काटने की पूरी तैयारी, क्या है आतिशी सरकार का प्लान
दिल्ली में अगर आप कार लेकर निकल रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दशहरे के बाद भले हवा साफ दिख रही हो, लेकिन ठंड में प्रदूषण दमघोंटू हो सकता है. इसलिए इससे निपटने के लिए दिल्ली की आतिशी सरकार अभी से एक्शन मोड में है. सबसे ज्यादा नजर उन वाहनों पर है, जो प्रदूषण फैला रहे हैं. इसलिए तुरंत इन वाहनों का चालान काटने की तैयारी है.
आतिशी सरकार ने राजधानी दिल्ली में 52 मुख्य सड़कों की पहचान की है, जहां ऑनलाइन सिस्टम लागू किया जाएगा. दिल्ली में एंट्री करने वाले 52 रास्तों पर e-detection के जरिये चालान काटा जाएगा.इसके लिए सरकार कारों के फास्टैग डेटा और गाड़ी डेटाबेस का उपयोग करेगी और तुरंत चालान आपके मोबाइल पर पहुंच जाएगा. जिन गाड़ियों के पास फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं होगा. जिनके पास पीयूसी यानी पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होगा या पुराना हो चुका होगा, उनका तुरंत चालान काट दिया जाएगा.
दिवाली पर खास नजर
दिल्ली की सड़कों पर चल रही 10 से 15 साल से पुरानी डीजल और पेट्रोल की कारों पर आतिशी सरकार ने रोक लगाने की पूरी तैयारी कर ली है. दिवाली तक दिल्ली की सड़कों पर पुराने डीजल और पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों का पता लगाने के लिए ऑनलाइन सिस्टम लागू कर दिया जाएगा.
एंट्री करते ही कटेगा चालान
दिल्ली में रोजाना हर प्रदूषण जांच केंद्र पर 30 से 40 गाड़ियों का सर्टिफिकेशन होता है. प्रदूषण जांच केंद्र पर काम करने वाले एक शख्स ने बताया कि कई बार ऐसे लोग आते हैं जिनका पॉल्यूशन सर्टिफिकेट एक्सपायर हो चुका है, लेकिन वे ध्यान नहीं दे पाए. ऐसे लोगों के लिए सड़क पर चलना मुश्किल होगा. क्योंकि कहीं से भी अगर ये दिल्ली में एंट्री करेंगे तो ई डिटेक्शन के जरिये इनका चालान कट जाएगा.
Tags: Arvind kejriwal, Atishi marlena, Delhi AAP, Delhi Traffic Advisory
FIRST PUBLISHED :
October 14, 2024, 16:32 IST