इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सरकारी मेहमान बने घूम रहे विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने बलात्कार और हत्या पर बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया है। जाकिर नाइक ने कहा, अगर बलात्कार और हत्या करने वाले अपराधी पश्चाताप करते हैं तो अल्लाह उन्हें माफ कर सकता है। सोशल मीडिया पर भगोड़े जाकिर नाइक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इस तरह के जघन्य अपराध के लिए भी माफी की शर्तें बताते हुए दिखाई दे रहा है।
कटघरे में महिलाएं
भारत से जाकिर नाइक इतने पर ही नहीं रुका, उसने इन अपराधों के लिए महिला को ही कटघरे में खड़ा करने वाली इस्लामिक व्याख्या कर डाली। जाकिर नाइक ने कहा, अगर किसी व्यक्ति ने बलात्कार और हत्या जैसे गंभीर अपराध किए हैं तो भी कुछ शर्तों के साथ उन्हें अल्लाह की माफी मिल सकती है। इसके लिए उसे कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।
माफी के लिए बताई शर्तें
वीडियो में जाकिर नाइक कहता है कि ‘आप किसी लड़की का बलात्कार करते हैं और उसकी हत्या कर देते हैं और इस दुनिया की अदालत साबित नहीं कर पाती है और फिर आप सच में पश्चाताप करते हैं और आप कहते हैं कि अल्लाह शायद आपको माफ कर देगा.. आप सही हैं। अगर आपने बलात्कार और हत्या की है और आप सच में पश्चाताप करते हैं और माफी मांफी मांगते हैं तो कैटेगरी है जिस पर माफी मिल सकती है।’
जाकिर नाइक ने मानदंडों को बताते हुए कहा, ‘1- आप स्वीकार करते हैं कि आपने जो किया वह गलत है, 2- आप इसे तुरंत रोक दें, 3- आप इसे दोबारा न करें, 4- आप माफी मांगे।’ इसके बाद नाइक ने कहा, ‘अगर ये सभी मानदंड पूरे होते हैं तो अल्लाह आपको माफ कर देगा, भले ही आपने बलात्कार किया हो, जो एक पाप है और आपने हत्या की है। यह एक बड़ा पाप है लेकिन आप वास्तव में पश्चाताप करते हैं तो अल्लाह आपको माफ कर देगा।’
https://navbharattimes.indiatimes.com/world/pakistan/zakir-naik-controversy-says-murder-and-crime-against-women-can-be-forgiven-question-womens-attire/articleshow/114170237.cms
महिलाओं को भी ठहराया जिम्मेदार
जाकिर नाइक ने इसके बाद महिलाओं के खिलाफ जहर उगला और कहा कि महिलाओं को भी यौन हिंसा के लिए जिम्मेदारी उठानी चाहिए। जाकिर नाइक ने कहा, दूसरे सवाल पर आते हैं कि क्या यह उस लड़की के साथ अन्याय नहीं है, जिसका बलात्कार किया गया और हत्या कर दी गई। मैं कहूंगा नहीं, क्योंकि बलात्कार करने वाला और उसे सहने वाला दोनों ही इस दुनिया में परीक्षा से गुजर रहे हैं।
‘अश्लील कपड़े पहनने वाली लड़की खुद जिम्मेदार’
जाकिर नाइक ने कहा, ‘अल्लाह ने औरत को हिदायत दी है कि उन्हें शालीन कपड़े पहनने चाहिए, शरीर को ढकना चाहिए, सिर्फ चेहरा दिखना चाहिए। अगर इन सारी हिदायतों के बाद भी वह अनैतिक कपड़े पहनती है जिससे लोग उत्तेजित हो जाते हैं और रेप हो जाता है तो इसका दोष किसे दिया जाए? लड़की दोषी है। इसका मतलब यह नहीं है कि लड़के को रेप का अधिकार है लेकिन लड़की को भी कुरान की हिदायतों का पालन करना चाहिए।’ जाकिर नाइक ने तो ये कह दिया कि अगर लड़की ने शालीन कपड़े पहने और फिर भी बलात्कार हुआ तो यह उसकी परीक्षा है।