हिंदी न्यूज़यूटिलिटीपेट्रोल पंप पर तेल भराते समय मीटर पर सिर्फ ‘0’ नहीं, इसे भी करें जांच, नजरअंदाज किया तो लग जाएगा चूना
पेट्रोल पंप पर तेल भराते समय मीटर पर सिर्फ ‘0’ नहीं, इसे भी करें जांच, नजरअंदाज किया तो लग जाएगा चूना
Petrol Pump Safety Tips: अब पेट्रोल पंप पर मीटर में 0 देखने से काम नहीम चलेगा. स्कैम से बचना चाहते हैं. तो इन चीजों को किया नजरअंदाज तो हो सकता है भारी नुकसान.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Neelesh Ojha | Updated at : 12 Oct 2024 09:36 AM (IST)
Petrol Pump Safety Tips: आज के टाइम में लगभग सभी के पास टू व्हीलर और फोर व्हीलर मौजूद हैं. आए दिन लोग पेट्रोल पंप जाकर पेट्रोल या डीजल भरवाते रहते हैं. लेकिन कई बार यह भी देखने को मिलता है कि पेट्रोल पंप पर लोगों के साथ धांधली भी की जाती है. कई बार कम पेट्रोल और डीजल डीलने के केस में झगड़ा भी सामने आया है. पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लोगों की बहसबाजी भी हुई है. तो बात मारपीट तक भी पहुंची है.
पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल भरवाते वक्त अक्सर हिदायत दी जाती है कि आप पेट्रोल का मीटर चेक करें. वह जीरो हो तभी पेट्रोल डालना स्टार्ट करवाएं. इस तरह पेट्रोल पंप कर्मचारी आपके साथ स्कैम नहीं कर पाएगा. और आपको पूरी पेट्रोल मिलेगी. लेकिन आपको बता दें स्कैम करने का सिर्फ एक ही तरीका नहीं है. पेट्रोल पंप पर जंप ट्रिक से भी किया जा रहा है स्कैम. कैसे बच सकते हैं इससे चलिए बताते हैं.
मीटर में 0 देखने के बाद इस चीज को भी जरुर चेक करें
सामान्य तौर पर लोगों को बताया जाता है कि जब पेट्रोल पंप के मीटर में जीरो दिखे उसके बाद पेट्रोल/डीजल डलवाना शुरू करें. इससे आपको पूरी पेट्रोल या डीजल मिलेगा और आपको घाटा नहीं होगा. लेकिन सिर्फ इतना ही काफी नहीं है. पेट्रोल पंप पर जीरो देखकर आपको लगता है कि आपके साथ अब कोई नुकसान नहीं हो सकता. लेकिन पेट्रोल पंप कर्मचारी जीरो के बाद ट्रिक से आपके साथ खेल कर देते हैं. दरअसल 0 के बाद मीटर सीधे 5 पहुंच जाता है.
यह भी पढ़ें: खाते में नहीं पहुंचे पीएम किसान योजना के दो हजार रुपये तो ऐसे पता लगाएं कारण
बजाय 1,2,3,4 से शुरू होने के वह 5 से शुरू होता है. यानी अगर आप 0 देखकर खुश हो गए हैं. और इस चीज पर ध्यान नहीं दिया की नंबर जंप किए गए हैं. तो फिर आपको नुकसान हो सकता है. इसलिए इस चीज पर भी अपनी नजर बनाए रखें. इसके साथ ही आपको डेंसिटी पर भी नजर रखनी चाहिए. या पेट्रोल पंप की मशीन में अमाउंट और वॉल्यूम के बाद तीसरे नंबर पर दिखाई देती है. कहीं इसमें भी तो गड़बड़ नहीं की जा रही है.
यह भी पढ़ें: मेट्रिमोनियल साइट्स पर आप भी ढूंढ रहे हैं जीवनसाथी तो हो जाएं सावधान, ऐसे लग सकता है आपको चूना
इस तरह करें पेट्रोल पंप की शिकायत
अगर पेट्रोल पंप वाले आपके साथ कोई धोखाधड़ी करने की कोशिश करते हैं. तो आप उनकी शिकायत कर सकते हैं. भारतीय पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर शिकायत करने के लिए 1800-22-4344 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें. तो वहीं एचपी पेट्रोल पंप की शिकायत के लिए टोल-फ़्री हेल्पलाइन नंबर 1800-2333-555 पर कॉल करें. इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के पेट्रोल पंप के लिए 1800 2333 555 पर कॉल करें. इसके अलावा आप पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://pgportal.gov.in/ पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: टावर लगाने के नाम पर देशभर में हो रहा स्कैम, पंचायत के बनराकस से भी ठग लिए 50 हजार!
Published at : 12 Oct 2024 09:36 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, यूटिलिटी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
तीन घंटे तक मचा रहा कोहराम, हवा में घूमता रहा विमान, जानें कैसे पायलट ने बचाई 140 की जान
दिवाली के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी ने कस ली है कमर, अभी से कर दी है सफाई शुरू
फिर भयंकर रेल हादसा! कैसे हुई बागमती एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर, अटक गईं सैकड़ों सांसें
उत्तराखंड में निकली बंपर पदों पर भर्ती, 12वीं पास कैंडिडेट्स फटाफट करें आवेदन
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
शिवाजी सरकार