मध्य प्रदेश-राजस्थान की सीमाओं में अपराध की दुनिया में अपना दबदबा जमाने के लिए मारपीट, जानलेवा हमला और बलवा जैसे दर्जनों अपराध में शामिल आदतन आरोपी फारुख उर्फ नड्डा पिता एहमद मथारिया (44) निवासी मुल्तानपुरा जिला मंदसौर के खिलाफ पुलिस के प्रतिवेदन पर
.
पुलिस के अनुसार जिले मे बढ़ते अपराधों व अपराध को अंजाम देने वाले आदतन अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। एसपी अभिषेक आनंद ने जिला दंडाधिकारी को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था कि आदतन अपराधी फारुख उर्फ नड्डा मथारिया का मंदसौर व राजस्थान के सरहदी जिलों में आतंक है। यह शातिर अपराधी होकर, अपने आतंक व भय से आमजन का रास्ता रोककर, अश्लील गाली गलौच कर मारपीट, जान से मारने की धमकी देना, प्राणघातक हमला, अवैध हथियार रखना, साथियों के साथ मिलकर बलवा करना, जुआं –सट्टा, शासकिय कार्य में बाधा, जिला बदर आदेश का भी उल्लंघन करना, जैसे गंभीर अपराध के अतिरिक्त अन्य अवैध कार्यो मे सक्रिय रूप से संलिप्त होकर पेशेवर अपराधी है।
आरोपी के खिलाफ छह माह पहले जिला बदर के आदेश दिए गए थे, लेकिन इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश नहीं लग पाया। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर अपने भय व आतंक से आपराधिक जगत मे शौहरत बनाए रखना चाहता है और इसके लिए बेखौफ होकर गंभीर अपराध करने से पीछे नहीं हटता। आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा दिए गए प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी ने एनएसए की कारवाई के आदेश जारी किए हैं। आदेश के बाद आरोपी को जिला जेल से केंद्रीय जेल इंदौर शिफ्ट किया गया है।