विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में खूनी खेल, अजीत पवार के नेता की हत्या, पुलिस के हांथ-पांव फूले
विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में खूनी खेल, अजीत पवार के नेता की हत्या, पुलिस के हांथ-पांव फूले
मुंबई. महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. हाल में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 26 नवंबर से पहले चुनाव कराना जरूरी है क्योंकि नवंबर के अंत तक विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. इसी बीच चुनाव से पहले खूनी खेल देखने को मिला. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी अजित पवार गुट) के नेता सचिन कुर्मी की शनिवार देर रात करीब 1 बजे मुंबई के भायखला इलाके में अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी.
मुंबई पुलिस ने कहा, ‘एनसीपी (अजित पवार गुट) के मुंबई महासचिव की कल रात मुंबई के बायकुला इलाके में अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.’ ANI ने ट्वीट कर X पर लिखा, ‘महाराष्ट्र- एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता सचिन कुर्मी की कल रात मुंबई के भायखला इलाके में अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है- मुंबई पुलिस.’
पीछे से धारदार हथियार से हमला
मुंबई पुलिस ने बताया कि कुर्मी पर मुंबई के बायकुला इलाके में म्हाडा कॉलोनी के पीछे धारदार हथियार से हमला किया गया. मुंबई पुलिस ने आगे कहा, ‘यह घटना आधी रात को करीब 12:30 बजे हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सचिन को नजदीकी जेजे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद कुर्मी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.’
हमला किसने किया
पुलिस ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सचिन कुर्मी पर हमला किसने किया. पुलिस के मुताबिक हमले में 2 से 3 लोग शामिल थे. इस घटना से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
FIRST PUBLISHED :
October 5, 2024, 13:25 IST