गाजियाबाद की थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म किया। उसके अश्लील फोटो खींच लिए। इतना ही नहीं, आरोपी ने ये फोटो महिला के भाई को वॉट्सएप पर भेज दिए। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।
.
पुलिस ने बताया- एक अक्टूबर को पीड़ित महिला ने थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर आकर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी की पहचान इजिंदर बेदी निवासी अररिया, बिहार के रूप में हुई है। फिलहाल वो ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 16 अवेन्यू में रह रहा था और वहीं एक कंपनी में जॉब करता है।
पूछताछ में आरोपी इजिंदर बेदी ने बताया- वर्ष 2021 में मेरा पत्नी से तलाक हो गया था। मेरा एक छोटा बच्चा है, जो सफायर स्कूल में पढ़ता है। वहीं पर इस महिला का बच्चा भी सेम क्लास में पढ़ता है। महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने और लेने के लिए आती थी। वहीं दोनों की मुलाकात हो गई, जो बाद में दोस्ती में बदल गई। मैंने महिला को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। घर पर जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। इसके बाद अपनी मजबूरी बताकर महिला व उसके परिवारवालों से 5 लाख रुपए व जेवरात ऐंठ लिए।
पीड़िता ने बताया- जब मैंने आरोपी व्यक्ति से अपने रुपए और जेवरात वापस मांगे तो उसने अश्लील फोटो और चैट मेरे भाई के वॉट्सएप पर भेजकर मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया।